हरियाणा के बड़ौदा सीट पर कांग्रेस को रोक पाएगी बीजेपी? क्या है चुनावी समीकरण

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. एक अक्टूबर को मतदान होगा वहीं 4 नतीजे को अक्टूबर आएंगे.आज हम आपको हरियाणा के बड़ौदा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. बड़ौदा सोनीपत जिले के तहत आता हैं. 2009 से इस सीट पर लगातार कांग्रेस का कब्जा है इस बार के चुनाव में बड़ौदा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. बता दें 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.लेकिन 12 अप्रैल 2020 में बरोदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा का निधन हो गया था. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे. उपचुनाव में कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने जीत हासिल की थी उन्होंने योगेश्वर दत्त को 10 हजार 566 वोटों के मार्जिन से हराया था।

राजनीतिक इतिहास

बड़ौदा विधानसभा सीट पर अभी तक 14 चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल की है. पहले यह सीट इनेलो का गढ़ था लेकिन 2009 के बाद से इस पर कांग्रेस का कब्जा है। बड़ौदासीट को भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है. इस सीट पर बीजेपी अभी तक अपना खाता नहीं खोल पाई है. जनता पार्टी ने तीन बार इस सीट पर जीत दर्ज की है.वहीं विशाल हरियाणा पार्टी ने 1968 के चुनाव में जीत हासिल की थी. इसके अलावा लोकदल ने दो बार जीत हासिल की है.

2020 में क्यों हुआ था उपचुनाव

बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्‌डा का लंबी बीमारी के बाद 12 अप्रैल 2020 को निधन हो गया था. इसके बाद इस सीट पर 2020 में उपचुनाव हुए थे और कांग्रेस के इंदुराज नरवाल ने जीत हासिल की थी बता दें बरोदा उपचुनाव केवल हार-जीत तक सीमित नहीं था बल्कि तीनों पार्टियों बीजेपी, कांग्रेस और इनेलो के बड़े नेताओं की साख दांव पर लगी हुई थी.

जातीय समीकरण

बड़ौदा सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बड़ौदा विधानसभा में कुल मतदाता 177994 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 34,869 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.59% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 177,994 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100% है. वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बरोदा सीट से कांग्रेस के श्रीकृष्ण हुड्डा ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 42566 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 34.67% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीजेपी के योगेश्वर दत्त थे.उन्हें कुल 37726 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 30.73% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के भूपिंदर मलिक थे .उन्हें 32,480 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 26.45% था.

2020 उपचुनाव परिणाम

2020 के उपचुनाव में कांग्रेस के इंदु राज नरवाल ने जीत हासिल की थी. उन्हें 60,636 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 49.25% था.वहीं दूसरे नबंर पर भाजपा के योगेश्वर दत्त थे.उन्हें 50,070 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.66% थे . तीसरे नबंर पर एलएसपी के राजकुमार सैनी थे .उन्हें 5,611 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 4.55 था.

ये भी पढ़े : हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

 

Tags

baroda Assembly political historybjpcongressHaryana Assembly Election 2024jjp
विज्ञापन