Inkhabar logo
Google News
हरियाणा की पानीपत सिटी सीट पर इस बार जीत का हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ?

हरियाणा की पानीपत सिटी सीट पर इस बार जीत का हैट्रिक लगा पाएगी बीजेपी ?

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी विधानसभा सीटों पर प्रचार जोरों पर है. सभी पार्टियां जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. आज हम आपको पानीपत सिटी सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. पानीपत सिटी सीट हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक है. यह पानीपत जिले के तहत आती है. 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने कांग्रेस के संजय अग्रवाल को 39545 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.

 

राजनीतिक इतिहास

पानीपत सिटी विधानसभा सीट पर 1952 में पहला चुनाव हुआ था. तब इस सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के कृष्ण गोपाल दत्त पहली बार यहां से विधायक बने थे. उसके बाद लगातार दो चुनावों में यहां कांग्रेस का वर्चस्व रहा लेकिन 10 साल बाद इस सीट पर जनसंघ ने वापसी की थी.जनसंघ के फतेह चंद ने 1967 और 1968 के विधानसभा चुनाव में लगातार पानीपत सिटी सीट जीते थे, लेकिन 1972 में कांग्रेस के हुकूमत रे शाह ने फतेहचंद को हराकर यह सीट जीत ली थी.1977 का चुनाव में फतेहचंद फिर से चुनाव जीत गए थे।. पानीपत सिटी सीट पर 1987 में हुए विधानसभा चुनाव में बलबीर पाल शाह चुनाव जीते .उनका राजनीतिक कद जीतने के बाद बहुत बढ़ गया था क्योंकि वह चौधरी देवीलाल का दौर था.1996 में बलबीर पाल शाह निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश जैन से चुनाव हार गए थे लेकिन फिर बलबीर पाल 2000, 2005 और 2009 में पानीपत सिटी से विधायक थे.बता दें पानीपत सिटी सीट के गठन के बाद से बीजेपी इस सीट पर हारते आ रही थी लेकिन 2014 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में मोदी लहर में 32 साल बाद बाजेपी इस सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही.2014 और 2019 के चुनाव में लगातार जीत दर्ज की थी.

जातीय समीकरण

2019 विधानसभा चुनाव के मुताबिक पानीपत सिटी विधानसभा सीट के कुल मतदाता 220440 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 22,331 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.13% है. मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 13,006 है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या शून्य है जो 2011 की जनगणना के अनुसार है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 220,440 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 100 % है

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रमोद कुमार विज ने जीत हासिल की थी. उन्हें 76,863 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 62.84% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के संजय अग्रवाल थे.उन्हें 37,318 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 30.51% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के जयदेव नौलथा थे.उन्हें 2,246 वोट मिला था. उनका वोट शेयर 1.84% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता

Tags

bjpcongressHaryana assembly 2024jjppanipat Assembly political history
विज्ञापन