October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • Elections
  • हरियाणा के जगाधरी विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी भाजपा?
हरियाणा के जगाधरी विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी भाजपा?

हरियाणा के जगाधरी विधानसभा सीट पर जीत की हैट्रिक लगा पाएगी भाजपा?

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 31, 2024, 5:30 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी अभियान शुरू कर दिया है. आज हम आपको हरियाणा के जगाधरी सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. जगाधरी विधानसभा सीट यमुनानगर जिले में आती है. बता दें 2019 के चुनाव में यहां से बीजेपी प्रत्‍याशी कंवर पाल ने जीत दर्ज की थी. बीजेपी के कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस के अकरम खान को 16373 वोटों के मार्जिन से हराया था. इस बार जगाधरी विधानसभा सीट का परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा यह जनता को तय करना है।

राजनीतिक इतिहास

जगाधारी विधानसभा सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर बीजेपी ने तीन बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस ने तीन बार जीत हासिल किया था. बहुजन समाज पार्टी ने 2000 और 2009 में जीत दर्ज की थी. हरियाणा विकास पार्टी ने दो बार जीत हासिल किया था. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की थी. हरियाणा विकास पार्टी ने 1991 और 1996 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. निर्दलीय उम्मीदवार ने एक बार सीट हासिल किया था.बता दें बीजेपी 2014 से लगातार दो बार से जगाधरी सीट पर दर्ज कर रही है

जातीय समीकरण

जागधारी सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार जगाधरी विधानसभा में कुल मतदाता 216563 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 41,407 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.12% है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 124,091 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 57.3% है. शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 92,472 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 42.7% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के कंवर पाल गुज्जर ने जीत हासिल किया था. उन्हें 66,376 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.88% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अकरम खान थे उन्हें 50,003 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 29.29% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के आदर्श पाल सिंह थे. उन्हें 47,988 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 28.11% था. वहीं चौथे नबंर पर जेजेपी के अर्जुन सिंह थे .उन्हें 2,342 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 1.37% था

ये भी पढ़े : हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन