अंबाला शहर विधानसभा पर क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

नई दिल्ली : अंबाला शहर विधानसभा सीट हरियाणा की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है.यह हरियाणा के अंबाला जिले में आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के असीम गोयल ने निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल सिंह मोहरा को 8952 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. बीजेपी ने लगातार दो विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी तीसरी बार सत्ता हासिल करने की योजना बनी रही है .बता दें आपको कि बीजेपी एक-एक सीट पर जीत का गणित बना रही है. हरियाणा में अंबाला शहर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगा यह जनता को तय करना है।

अंबाला शहर विधानसभा सीट का इतिहास

अंबाला शहर विधानसभा सीट पर अभी तक 13 चुनाव हुए है. 1967 में ये सीट अस्तित्व में आई थी.2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव पर बीजेपी का कब्जा है. यह सीट बीजेपी का गढ़ है. इस सीट पर बीजेपी के फकीर चंद अग्रवाल ने सबसे पहले 1967 में चुनाव जीता था. इसके बाद से बीजेपी ने सात बार चुनाव जीता है. वहीं कांग्रेस ने पांच बार और एक बार जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

क्या असीम गोयल लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक

असीम गोयल ने लगातार दो विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. असीम गोयल फिलहाल बीजेपी की हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री है. इस बार के विधानसभा चुनाव में वह जीत की हैट्रिक लगाने के उम्मीद से उतरेंगे. 2014 के विधानसभा चुनाव में अंबाला शहर से बीजेपी ने पहली बार असीम गोयल को टिकट दिया था. इस चुनाव में उन्होंने एचजेसीपीवी प्रत्याशी को 23252 वोटों से हराया था. 2014 में इस सीट पर बीजेपी का वोट शेयर 37.29% था.

जातीय समीकरण

अंबाला शहर एक सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में यहां कुल मतदाता 254149। थे. इस सीट पर अनुसूचित जाति संख्या लगभग 49,508 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.48% है.वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या करीब 82,268 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 32.37% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 171,881 है

2019 चुनाव परिणाम

2019 में हुए विधानसभा चुनाव मे बीजेपी के असीम गोयल ने दूसरी बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. उन्हें 64,896 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.20% है. वहीं दूसरे स्‍थान पर निर्दलीय प्रत्‍याशी निर्मल सिंह मोहरा थी .उन्हें 55,944 वोट मिली थी. उनका वोट शेयर 36.38% था.वहीं कांग्रेस के जसबीर सिंह तीसरे नंबर पर आए थे.उनको 20,091 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर13.07% था. इसके अलावा सभी राजनीति दलों की जमानत जब्त हो गई थी.

Tags

ambala saharbjpcongressHaryana Assembly Electionhindi news in haryanajjp
विज्ञापन