नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. चुनावी शेड्यूल भी जारी हो चुके हैं। सभी राजनीतिक दल अपने दांवपेच आजमा रहे हैं. आज हम आपको हरियाणा के इंद्री विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है. इंद्री विधानसभा क्षेत्र हरियाणा के करनाल लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के रामकुमार कश्यप ने जीत दर्ज की थी.उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार राकेश कंबोज को 7431 वोटों के मार्जिन से हराया था .2014 में पहली बार यहां बीजेपी ने जीत हासिल की थी. इस बार इंद्री विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगा ये अब जनता को तय करना हैं
हरियाणा के इंद्री विधानसभा पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए है. इस सीट पर कांग्रेस ने चार बार कब्जा किया है. बीजेपी ने दो बार जीत हासिल की है. लोकदल ने 1982 और 1987 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा जनता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की है. निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार जीत हासिल किया है. वहीं हरियाणा विकास पार्टी ने 1991 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. यहां पर ज्यादातर विधायक जाट, पंजाबी या कंबोज समुदाय से ही बनते रहे हैं.
हरियाणा का इंद्री विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी के तहत आता है. 2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार इंद्री विधानसभा में कुल मतदाता197245 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 45,209 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 22.92% है। एसटी मतदाताओं की संख्या लगभग 0 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 0% है।इंद्री विधानसभा में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग शून्य के बराबर है.ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 181,485 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 92.01% है। वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 15,760 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.99% हैं. इसके अलावा यहां पर जाट पंजाबी और कंबोज समुदाय की संख्या है
2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के राम कुमार कश्यप ने जीत हासिल की थी. उन्हें 54,221 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 38.01% था. दूसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार राकेश काम्बोज थे .उन्हें 46,790 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 32.80% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के डॉ. नवजोत कश्यप थे उन्हें 16,776 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 11.76% था. 2019 में इन्द्री में कुल 38.01 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2014 में इस सीट पर 79.56 प्रतिशत वोट पड़े थे.
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…