नई दिल्ली : हरियाणा के 90 विधानसभा सीट में एक गनौर विधानसभा सीट है. आज हम आपको गनौर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. गनौर सीट सोनीपत जिले के तहत आता है. हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था.2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल किया था. बीजेपी के निर्मल चौधरी ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 10280 वोटों के मार्जिन से हराया था.
हरियाणा की गनौर सीट पर साल 2009 में पहली बार चुनाव हुआ था. अभी तक यहां पर तीन बार चुनाव हुआ है. बता दें कांग्रेस ने इस सीट पर दो बार कब्जा किया है.साल 2009 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के कुलदीप शर्मा ने जीत हासिल किया था. बता दें कुलदीप शर्मा ने 2009 और 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इस सीट पर 2019 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी.
गनौर क्षेत्र की गिनती जाट बाहुल्य में होती है। इस विधानसभा क्षेत्र में ब्राह्मण मतदाता की संख्या भी ज्यादा है. 2019 के चुनाव में कुल मतदाता की संख्या 175399 था. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 31,800 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 18.13% है. इसके अलावा ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 149,317 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 85.13% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 26,082 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 14.87% है।
2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के निर्मल रानी ने जीत हासिल किया था. उन्हें 57,830 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 48.33% था. वहीं दूसरे नबंर पर कांग्रेस के कुलदीप शर्मा थे.उन्हें 47550 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 39.74% था. वहीं तीसरे नबंर पर जेजेपी के रणधीर सिंह मलिक थे.उन्हें 6518 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 5.45% था.
इसी बीच अजीत पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस…
एक लड़की जब अपने ऑफिस स्पोर्ट्स शूज पहन के गई तो उसके बॉस ने लड़की…
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…