Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड Who will the people choose as their leader in Thanesar Assembly of Haryana? What is the mood of the public?

Advertisement
thaneser vidhan sabha
  • August 31, 2024 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज हम आपको थानेसर विधानसभा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में से एक हैं. यह कुरूक्षेत्र जिले के तहत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल किया था. भारतीय जनता पार्टी के सुभाष सुधा ने कांग्रेस के अशोक अरोड़ा को 842 वोटों के मार्जिन से हराया था.इस बार थानेसर विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होगी यह जनता को तय करना है।

राजनीतिक इतिहास

थानेसर विधानसभा क्षेत्र में अभी तक 14 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर पांच बार कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल किया है.वहीं बीजेपी का इस सीट पर 2014 के चुनाव में पहली बार खाता खुला था और 2019 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी. इंडियन नेशनल लोकदल 2000 और 2005 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके अलावा लोकदल ने दो बार जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की थी .वही समता पार्टी ने एक बार जीत हासिल की थी.

जनता का क्या हैं मूड

10 सालों से थानेसर विधानसभा में बीजेपी के विधायक सुभाष सुधा हैं. जनता का कहना है कि उनकी उम्मीदों के मुताबिक विकास कार्य नहीं हुए है. और वह आने वाले समय में बदलाव चाहते हैं क्योंकि बदलाव होगा तो विकास होगा. वहीं जनता आगामी विधानसभा चुनाव में वह अच्छी छवि के नेता की तलाश में है. जिस नेता की छवि अच्छी होगी, वह उसे ही वोट देंगे क्योंकि अच्छी छवि के नेता निष्पक्ष तरीके से काम करते हैं और तब क्षेत्र में ज्यादा विकास कार्य होता है.वहीं इस बीच कुछ लोगों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विधायक चुनते हुए वह स्थानीय मुद्दों पर मतदान करेंगे. जो नेता उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान करेगा वह उसे ही वोट देंगे.

जातीय समीकरण

थानेसर विधानसभा सीट जनरल कैटेगरी में आती है. यहां कुल जनसंख्या लगभग 2,50,000 है।.अनुसूचित जाति के मतदाताओं की संख्या लगभग 37,194 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 19.27% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 78,288 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 40.56% है और शहरी मतदाता की संख्या लगभग 114,749 हैं जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 59.45% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में सुभाष सुधा ने जीत हासिल की थी .उन्हें 55,759 वोट मिले थे .वहीं उनका वोट शेयर 43.03% था. दूसरे नबंर पर कांग्रेस के अशोक कुमार थे.उन्हें 54,917 वोट मिले थे.उनका वोंटिग शेयर 42.38% था. वहीं तीसरे नबंर पर प्रवीण चौधरी थे उन्हें 11,939 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 9.21% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा के शाहबाद सीट पर जेजेपी फिर कर पाएगी कब्जा या बीजेपी करेगी वापसी

Advertisement