Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • हरियाणा के यमुनानगर में कौन बनेगा सरताज ?

हरियाणा के यमुनानगर में कौन बनेगा सरताज ?

हरियाणा के यमुनानगर में कौन बनेगा सरताज ? Who will become the king in Yamunanagar, Haryana?

Advertisement
yammunanagr
  • August 31, 2024 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है.सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज हम आपको हरियाणा के यमुनानगर सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह यमुनानगर जिले के तहत आता है. इस बार के विधानसभा चुनाव में यमुनानगर सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यमुनानगर सीट फिलहाल बीजेपी के कब्जे में है. बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी के घनश्‍याम दास अरोड़ा ने आईएनएलडी के दिलबांग सिंह को 1455 वोटों के मार्जिन से हराया था. बीजेपी के धनश्याम दास ने 2014 के चुनाव में भी जीत हासिल किया था.

राजनीतिक इतिहास

यमुनानगर सीट 1967 में अस्तित्व में आया था. इस सीट पर अभी तक 13 बार चुनाव हुए हैं. इस सीट पर बीजेपी ने चार बार जीत हासिल किया था. वहीं कांग्रेस ने 6 बार जीत हासिल किया है. इसके अलावा 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के दिलबाग सिंह ने जीत दर्ज की है. जनता पार्टी ने एक बार और भारतीय जनसंघ ने एक बार जीत दर्ज की है

जातीय समीकरण

यमुनानगर सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट है.2019 के विधानसभा चुनाव में यमुनानगर विधानसभा के कुल मतदाता 224250 थे. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 40,320 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 17.98% है. ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 59,247 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 26.42% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 165,003 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 73.58% है।

2019 का चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के घनश्याम दास ने जीत हासिल की है.उन्हें 64,848 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 43.02% था. वहीं इनेलो के दिलबाग सिंह दूसरे नबंर पर थे.उन्हें 63,393 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 42.05% था. वहीं तीसरे नबंर पर कांग्रेस के निर्मल चौहान थे. उन्हें 9,784 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 6.49% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

Advertisement