October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • Elections
  • हरियाणा के खरखौदा में कौन बनेगा सरताज ?
हरियाणा के खरखौदा में कौन बनेगा सरताज ?

हरियाणा के खरखौदा में कौन बनेगा सरताज ?

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 27, 2024, 7:06 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. हरियाणा में एक अक्टूबर को मतदान डाले जाएंगे. वहीं चार अक्टूबर को नतीजे धोषित किए जाएंगे. चुनाव होने में डेढ़ माह शेष है .चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होगी.आयोग के मुताबिक 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके अलावा 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. 16 सितंबर तक नाम वापस ले सकते है. बता दें हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से कई सीटें काफी खास हैं, उन्ही में से एक है सोनीपत जिले की खरखौदा विधानसभा सीट. यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है बता दें 2019 के चुनाव में यहां से कांग्रेस के उम्मीदवार जयवीर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जेजेपी के पवन कुमार को हराया था.

कांग्रेस और बीजेपी के बीच जंग

खरखौदा में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होता है. इस बार भी ऐसा ही समीकरण देखने को मिलेगा. इस सीट की सबसे दिलचस्प बात यह है कि यहां हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल है, जो इस क्षेत्र को महत्वपूर्ण बनाता है. इसी वजह से खरखौदा सीट पर सभी की नजरें टिकी हैं.भूपेंद्र सिंह हुड्डा का ससुराल होने के वजह से उनके प्रति वहां की जनता खास विश्वास रखते हैं. इस क्षेत्र को हुड्डा का गढ़ माना जाता है.

कांग्रेस का गढ़ रही खरखौदा सीट

बता दें, खरखौदा विधानसभा सीट पर कांग्रेस पिछले तीन चुनावों में जीत दर्ज कर रही है.2019, 2014, और 2009 के चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो कांग्रेस उम्मीदवार जयवीर सिंह ने तीनों चुनावों में जीत हासिल की है.

जातिगत समीकरण

खरखौदा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यह विधानसभा क्षेत्र सोनीपत लोकसभा सीट के तहत आता है. 2011 की जनगणना के मुताबिक खरखौदा की जनसंख्या 161586 थी. यहां पर अनुसूचित जाति की जनसंख्या लगभग 34,951 है . जो कि कुल जनसंख्या का 21.63% है. खरखौदा में ग्रामीण मतदाता की संख्या लगभग 133,583 हैं. जो कि कुल आबादी का लगभग 82.67% हैं। .वहीं शहरी मतदाता की संख्या लगभग 28,019 हैं. जो कि कुल आबादी का लगभग 17.34% प्रतिशत हैं

2019 चुनाव परिणाम

2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के जयवीर सिंह को 38,577 वोट मिले थे . उनका वोट शेयर 38.05% है. वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के पवन कुमार 37,033 वोटों के साथ करीबी मुकाबले में रहे. उनका वोट शेयर 36.53% है.वहीं, बीजेपी की मीना रानी तीसरे नबंर पर थी .उन्हें 20,542 वोट मिले थे .उनका वोट शेयर 20.26% था.

ये भी पढ़े : हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा सीट पर किसका चलेगा जादू

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन