Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • महाराष्ट्र में कौन बनेगा CM, सर्वे में लोगों ने बता दिया कौन साबित होगा धाकड़!

महाराष्ट्र में कौन बनेगा CM, सर्वे में लोगों ने बता दिया कौन साबित होगा धाकड़!

महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है लेकिन सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं. सीएम चेहरे पर iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि कौन सबसे मुफीद साबित होगा.

Advertisement
Eknath Shinde, Fadnavis , Maharashtra CM Face itv survey
  • November 30, 2024 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को नतीजे आये थे जिसमें भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा. महायुति गठबंधन ने विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें भाजपा को 132 सीटें, शिवसेना को 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं थीं। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है लेकिन सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस हैं. सीएम चेहरे पर iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि कौन सबसे मुफीद साबित होगा.

1. महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस है, आपकी राय में सीएम कौन?

A. फडणवीस 61 %

B. शिंदे 21 %

C. BJP का कोई मराठा चेहरा 18.00 %

D. कह नहीं सकते 0 %

2. प्रचंड बहुमत और शिंदे के खुद CM रेस से हटने के बाद भी, फैसले में देरी क्यों?

A. केंद्र फडणवीस पर राजी नहीं 31 %

B. BJP के पास चौंकाने वाला प्लान 53 %

C. कह नहीं सकते 16 %

3. महाराष्ट्र में क्या बीजेपी 24 % वोट बैंक वाले मराठा चेहरा देने पर विचार कर रही है, आपकी राय

A. हां 46 %

B.नहीं 52 %

C कह नहीं सकते 2 %

4. BJP विधायक दल की बैठक होने वाली है, क्या आप मानते हैं कि चेहरा तय हो चुका है, सिर्फ़ रस्म बाकी है

A. फड़नवीस ही चेहरा होंगे 64 %

B. BJP मराठा चेहरा देगी 29 %

C. OBC का चेहरा 2 %

D. अन्य पिछड़ा वर्ग 5 %

5. शिंदे अचानक गृह क्षेत्र सतारा चले गए, पार्टी कहती है कि सतारा जाने पर शिंदे बड़ा फैसला लेते हैं, आपकी राय

A. शिंदे नाराज हैं 29 %

B. सरकार को समर्थन देंगे शामिल नहीं होंगे 42 %

C. कोई बड़ी लकीर खींचेंगे 20 %

D. कह नहीं सकते 9 %

6. CM का नाम फाइनल है, महायुति में मामला अब मंत्री और विभागों पर अटका है, आपकी राय

A.हां 80 %

B.नहीं 19 %

C. कह नहीं सकते 1 %

ये भी पढ़ें: चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर ITV सर्वे में बोले लोग, UN तत्काल हस्तक्षेप करे नहीं तों…

Advertisement