महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है लेकिन सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ हैं. सीएम चेहरे पर iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि कौन सबसे मुफीद साबित होगा.
मुंबई: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और 23 नवंबर को नतीजे आये थे जिसमें भाजपा नीत महायुति गठबंधन ने प्रचंड जीत हासिल की थी. विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा. महायुति गठबंधन ने विधानसभा की 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसमें भाजपा को 132 सीटें, शिवसेना को 57 सीटें और अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं थीं। महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को CM शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है लेकिन सीएम कौन होगा इस पर अभी भी सस्पेंस हैं. सीएम चेहरे पर iTV ने एक सर्वे किया है जिसमें लोगों ने बताया है कि कौन सबसे मुफीद साबित होगा.
A. फडणवीस 61 %
B. शिंदे 21 %
C. BJP का कोई मराठा चेहरा 18.00 %
D. कह नहीं सकते 0 %
A. केंद्र फडणवीस पर राजी नहीं 31 %
B. BJP के पास चौंकाने वाला प्लान 53 %
C. कह नहीं सकते 16 %
A. हां 46 %
B.नहीं 52 %
C कह नहीं सकते 2 %
A. फड़नवीस ही चेहरा होंगे 64 %
B. BJP मराठा चेहरा देगी 29 %
C. OBC का चेहरा 2 %
D. अन्य पिछड़ा वर्ग 5 %
A. शिंदे नाराज हैं 29 %
B. सरकार को समर्थन देंगे शामिल नहीं होंगे 42 %
C. कोई बड़ी लकीर खींचेंगे 20 %
D. कह नहीं सकते 9 %
A.हां 80 %
B.नहीं 19 %
C. कह नहीं सकते 1 %
ये भी पढ़ें: चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर ITV सर्वे में बोले लोग, UN तत्काल हस्तक्षेप करे नहीं तों…