नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. बता दें विधानसभा चुनाव की तारीख में बदलाव किया गया है. जहां पहले एक अक्टूबर को चुनाव होना था अब पांच अक्टूबर को होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक मतगणना आठ अक्टूबर को होगी.आज हम आपको हरियाणा के रादौर विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं.रादौर हरियाणा में एक विधानसभा सीट है. यह यमुनानगर जिले के तहत आती है और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है. 2019 के चुनाव में रादौर सीट पर कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल किया था. कांग्रेस के बिशन लाल ने बीजेपी के कर्णदेव कम्बोज को 2541 वोटों के मार्जिन से हराया था.
रादौर विधानसभा सीट पर अभी तक दस बार चुनाव हुए हैं. 2014 के चुनाव के पहले यह सीट इंडियन नेशनल लोकदल का गढ़ रहा है. इंडियन नेशनल लोकदल ने यहां से लगातार 2000,2005,और 2009 के चुनावों में जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर दो बार जीत हासिल किया था. वहीं समता पार्टी ने एक बार हरियाणा विकास पार्टी ने भी एक बार जीत दर्ज की थी. इसके अलावा 1982 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार राम सिंह ने जीत हासिल किया था. कांग्रेस पार्टी ने इतिहास रचते हुए 2019 के चुनाव में पहली बार चुनाव जीता था. यह निर्वाचन क्षेत्र एक आरक्षित सीट थी, लेकिन 2009 में परिसीमन के बाद इसे समान्य में बदल दिया गया .परिसीमन से तात्पर्य है किसी निर्वाचन क्षेत्र की सीमाओं का निर्धारण करना .
रादौर विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा जाट, राजपूत, सैनी और कंबोज समुदायों की संख्या है. 2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार रादौर विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 195296 थी. वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 61,362 थी जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 31.42% है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 150,241 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 76.93% है.शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 45,055 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 23.07% है
रादौर सीट पर 2014 के चुनाव में बीजेपी श्याम सिंह ने कांग्रेस के राज कुमार बुबका को 38,707 मतों से हराया था. वहीं 2009 के चुनाव में इंडियन नेशनल लोकदल के बिशन लाल सैनी ने कांग्रेस के सुरेश कुमार को 4,395 मतों से हराया था. 2005 में आईएनएलडी के ईश्वर सिंह पलाका ने कांग्रेस के लहरी सिंह को 5,263 मतों से हराया था
2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बिशन लाल सैनी ने जीत हासिल किया था.उन्हें 54,087 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 38.05% था. दूसरे नबंर पर बीजेपी के करण देव थे.उन्हें 51,546 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 36.26% था. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के महिपाल सिंह थे. उन्हें 18,567 वोट मिले था.उनका वोट शेयर 13.06% था.