Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदान केंद्रो पर लगी है लोगों की लंबी कतारें

Manipur Election 2022: मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदान केंद्रो पर लगी है लोगों की लंबी कतारें

Manipur Election 2022: नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान (Manipur Election 2022) आज शुरू हो गया है. 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर जनता सुबह 7 बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे. मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह […]

Advertisement
Manipur Election 2022:  मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदान केंद्रो पर लगी है लोगों की लंबी कतारें
  • March 5, 2022 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Manipur Election 2022:

नई दिल्ली, मणिपुर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान (Manipur Election 2022) आज शुरू हो गया है. 6 जिलों की 22 विधानसभा सीटों पर जनता सुबह 7 बजे से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे. मतदान केंद्र पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह डाला वोट

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह ने सुबह ही थौबल के एक मतदान केंद्र पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इबोबी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ मणिपुर में सरकार बनाने जा रही है.

इन सीटों पर हो रहा है मतदान

मणिपुर में आज 22 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. जिसमें तदुबी, तमी, तामेंगलोंग, नुंगबा, उखरुल, चिंगाई, करोंग, माओ, वाबगई, काकचिंग, हियांग्लाम, सुगनू, जिरीबाम, लिलोंग, थौबल, वांगखेम, हीरोक, वांगजिंग तेंथा, खंगाबो, चंदेल, तेंगनौपाल और फुंग्यार सीटें शामिल है।

बता दे कि मणिपुर में विधानसभा में कुल 60 विधानसभा सीटे है. इसमें से 38 विधानसभा सीटों पर 28 फरवरी को प्रथम चरण को मतदान हो चुका है. पहले चरण में लगभग 78.30% मतदान हुआ था. दूसरे चरण के मतदान में लगभग 8.38 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस चुनाव में 92 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिनमे दो महिलाएं भी शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..

Advertisement