UP Elections 2022: अखिलेश पर पीएम मोदी हुए हमलावर, कहा- नहीं ली गौतम बुद्ध की प्रतिमा, लपक लिया चांदी का मुकुट

UP Elections 2022: कौशांबी, UP Elections 2022:  चौथे चरण की मतदान के बीच बुधवार को कौशांबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिन कौशांबी में सपा के मंच पर परिवारवादियों ने दलितों का घोर अपमान किया. परिवारवादी कर रहे […]

Advertisement
UP Elections 2022: अखिलेश पर पीएम मोदी हुए हमलावर, कहा- नहीं ली गौतम बुद्ध की प्रतिमा, लपक लिया चांदी का मुकुट

Aanchal Pandey

  • February 23, 2022 5:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections 2022:

कौशांबी, UP Elections 2022:  चौथे चरण की मतदान के बीच बुधवार को कौशांबी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला. पीएम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते दिन कौशांबी में सपा के मंच पर परिवारवादियों ने दलितों का घोर अपमान किया.

परिवारवादी कर रहे हैं दलितों का अपमान

पीएम मोदी ने भाजपा के मंच से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए जनता से पूछा, इन परिवारवादियों को इन्हें भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा स्वीकार नहीं है, यह भगवान बुद्ध का अपमान है या नहीं, यह दलितों पिछड़ों और गरीबों का अपमान है या नहीं. पीएम ने आगे अखिलेश पर तंज कसा कि उन्हें भगवान बुद्ध की प्रतिमा लेने का मन तो नहीं करता है, लेकिन चांदी का मुकुट देखा तो लपक लिया. इतना ही नहीं, पीएम मोदी ने कोरोना काल का उदारहण देते हुए विपक्ष पर करारा वार किया.

मौसमी नेताओं पर पीएम मोदी का वार

पीएम मोदी ने कोरोना काल का उदाहरण देते हुए विपक्ष पर तीखा वार करते हुए कहा कि, “COVID में ‘मौसमी’ (मौसमी) नेता देखने को मिले जो चरम के दौरान गायब हो गए और अब फिर से प्रकट हो गए,” उन्होंने आगे कहा, इन मौसमी नेताओं ने पहले तो लोगों को वैक्सीन के खिलाफ भड़काया लेकिन खुद को सबसे पहले टीका लगवाया. पीएम मोदी ने यूपी में भाजपा की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा, आज मतदान बूथ के बाहर लंबी कतारें हैं, लोग प्रदेश के विकास के लिए मतदान कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

UP Election Phase 4 Voting: यूपी में चौथे चरण के तहत 9 ज़िलों की 59 सीट पर वोटिंग शुरू, मैदान में 624 उम्मीदवार

Advertisement