UP Elections 2022: वाराणसी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में वाराणसी में चुनाव प्रचार (UP Elections 2022) करते हुए एक संयुक्त जनसभा को संबाोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा काफिला रोक कर नारेबाजी करने और काले झंडे […]
वाराणसी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने गुरुवार को अखिलेश यादव के पक्ष में वाराणसी में चुनाव प्रचार (UP Elections 2022) करते हुए एक संयुक्त जनसभा को संबाोधित किया. इस दौरान उन्होंने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा काफिला रोक कर नारेबाजी करने और काले झंडे दिखाने की घटना पर भाजपा पर जमकर धावा बोला है.
ममता ने जनसभा में कहा कि उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, तब मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता, जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ भी नहीं है, उन्होंने वाहन को रोका. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरी कार पर लाठियों से हमला किया और मुझे वापस जाने के लिए कहा. भाजपा के ऐसा करने पर मुझे एहसास हुआ कि भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो रही है. इस बार उनकी (भाजपा) हार तय है. बता दें रैली में उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के अलावा रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी मौजूद रहे.
बुधवार को वाराणसी में ममता बनर्जी को भीषण विरोध का सामना करना पड़ा था. दरअसल, समाजवादी पार्टी (सपा) के पक्ष में रैली करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस समय काशी पहुंची है. गुरुवार को होने वाली रैली से पहले ममता बनर्जी आज गंगा घाट की ओर जा रही थी, जिस दौरान हिंदू वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनका काफिला बीच सड़क पर रोककर हाई वोल्टेज ड्रामा किया और उन्हें काला झंडा दिखाया.