सिराथू, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के मतदान से पहले सिराथू सीट सबसे ज्यादा गरमाई हुई है, इसी कड़ी में सिराथू में पल्लवी पटेल के लिए प्रचार में उतरीं जया बच्चन ने अपने पति अमिताभ बच्चन के नाम पर भी सपा के लिए वोट माँगा. जया ने खुद को यूपी की बड़ी बहू बताते हुए कहा कि चुनाव में अपने भइया की भी लाज रख लीजिएगा. उन्होंने बिना अमिताभ का नाम लिए कहा, ”गंगा किनारे का जो छोरा है आपको उसकी लाज रखनी होगी.”
जाया बच्चन ने सिराथू में चुनाव प्रचार करते हुए पल्लवी पटेल के लिए वोट माँगा. उन्होंने खुद को उत्तर प्रदेश की बड़ी बहु बताते हुए लोगों से कहा कि “आपको अपने भइया की लाज रखनी होगी.” साथ ही, सपा पर लगाए गए परिवारवाद के आरोप पर जया बच्चन ने कहा कि “मुख्यमंत्री ने तो अपना परिवार त्याग दिया है, उन्हें क्या पता परिवार क्या होता है, परिवार का प्यार क्या होता है.”
जया बच्चन ने चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि, ”इस प्रदेश की छोटी बहू डिंपल यादव, मैं अपने आप को प्रदेश की छोटी बहू मानती हूँ. जब अमिताभ जी यहां से चुनाव लड़ रहे थे तब मैंने कहा था कि मैं आपकी बहू हूं और मुँह दिखाई में मेरे पति को वोट कीजिएगा, उसके बाद अब जाकर यहाँ आई हूँ. आज पल्लवी जी के लिए यहाँ आई हूं, इसलिए कह रही हूँ कि बड़ी बहू की लाज रख लीजिए. अपने भइया की भी लाज रख लीजिए.”
जया बच्चन ने आगे भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी हमेशा महिला सुरक्षा के लिए लड़ी है, लेकिन भाजपा ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया.
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…