लखनऊ, बीते दिन 10 मार्च को उत्तर प्रदेश समेत 4 राज्यों के नतीजे (UP Election Results 2022) आ गए हैं, जिसमें चार राज्यों में भाजपा ने अपना परचम लहराया जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी भारी बहुमत के साथ सत्ता में आई, लेकिन इन पांचों चुनावी राज्यों में कई सीटें ऐसी भी हैं जहां हार-जीत का अंतर सैकड़ा भी पार नहीं कर पाया. तो कहीं मतगणना के आखिरी राउंड तक प्रत्याशियों की सांस अटकी रही. उत्तर प्रदेश में 15 सीटें ऐसी हैं, जहाँ हज़ार से भी कम वोटों से जीत-हार हुई. इन 15 सीटों में से 8 सीटों पर बीजेपी, 6 पर सपा और एक पर निषाद पार्टी की जीत हुई है.
विधानसभा सीट जीता कैंडिडेट पार्टी मार्जिन
धामपुर अशोक कुमार बीजेपी 203
कुर्सी सकेंद्र प्रताप बीजेपी 217
चांदपुर स्वामी ओमवेश सपा 234
नेहतौर ओम कुमार बीजेपी 258
राम नगर फरीद महफूज किदवई सपा 261
इसौली मोहम्मद ताहिर खान सपा 269
बिलासपुर बलदेव सिंह औलख बीजेपी 307
बरौत कृष्ण पाल मलिक बीजेपी 315
नाकुर मुकेश चौधरी बीजेपी 315
कटरा वीर विक्रम सिंह बीजेपी 357
दिब्यापुर प्रदीप कुमार यादव सपा 473
शाहगंज रमेश निषाद पार्टी 719
डुमरियागंज सैयदा खातून सपा 771
मुरादाबाद नगर रितेश कुमार गुप्ता बीजेपी 782
जसराना सचिन यादव सपा 836
नतीजों की बात करें तो 2012 में समाजवादी पार्टी बहुमत के साथ प्रदेश में आई थी, सपा को इस दौरान 224 सीटें मिली थी, जबकि बसपा को 80 और भाजपा को महज़ 47 सीटें मिली थी, उस समय सपा और बसपा की राजनीति के आगे भाजपा का कमल प्रदेश में नहीं खिल पाया था. लेकिन, इसके ठीक इतर साल 2017 के चुनाव में भाजपा ने न सिर्फ पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाई बल्कि 300 से ज्यादा सीटें जीती, यह पहली बार था जब प्रदेश में किसी पार्टी को इतनी ज्यादा सीटें मिली हो, इस कड़ी में अगर विपक्ष की बात करें तो साल 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को 47 सीटें मिली थी(जितनी साल 2012 में भाजपा को मिली थी) और बसपा को सिर्फ 19 सीटें मिली थी.
2022 में भी भाजपा ने इतिहास रचते हुए 255 सीटों के साथ यूपी की सत्ता काबिज़ की, भाजपा के सहयोगी अपना दल को 12 सीटें मिली, और निषाद पार्टी को 6 सीटें मिली, कुल मिलाकर भाजपा गठबंधन को 273 मिली. जबकि अकेले समाजवादी पार्टी को 111 सीटें मिली, वहीं, इसके सहोयीगी दल सुभासपा को 6 सीटें और राष्ट्रिय लोक दल को 8 सीटें मिली, कुल मिलाकर सपा गठबंधन को 125 मिली. वहीं, समाजवादी पार्टी को 133 सीटें मिली जबकि बीएसपी 1 और कांग्रेस को 2 सीट मिली.
टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यह मैच पाकिस्तान के सिर्फ तीन शहरों…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…