UP Election 2022: इलेक्शन ड्यूटी के लिए आए CRPF जवान ने खुद को मारी गोली

UP Election 2022: चंदौली, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) =के तहत ड्यूटी के लिए आए सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल […]

Advertisement
UP Election 2022: इलेक्शन ड्यूटी के लिए आए CRPF जवान ने खुद को मारी गोली

Aanchal Pandey

  • March 5, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022:

चंदौली, पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) =के तहत ड्यूटी के लिए आए सीआरपीएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. आनन-फानन सीआरपीएफ और चकिया कोतवाली की पुलिस ने सीआरपीएफ जवान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मृतक जवान केरल का रहने वाला था.

आत्महत्या के कारण का नहीं चला सका पता

उत्तर प्रदेश में छह चरणों का मतदान किया जा चुका है, और 7 मार्च को अंतिम चरण का मतदान किया जाना है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. चंदौली में चुनावी ड्यूटी के लिए आए एक सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. पुलिस ने बताया कि जवान की मौत के बाद उसकी बटालियन और परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.

पुलिस को फिलहाल आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं लग पाया है और न ही मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. बता दें, सीआरपीएफ की A/8 उड़ीसा बटालियन कंपनी को चकिया कोतवाली क्षेत्र के सिकंदरपुर में एक कॉलेज में ठहराया गया था, जहाँ बीती रात खाना खाकर सभी जवान बैरक में सो रहे थे जिस समय गोली लगने की आवाज़ लगाई. आनन-फानन में जब सभी जवान वहां पहुंचे तो देखा कि उनके साथी का शव लहूलुहान अवस्ता में पड़ा था.

मृतक की हुई पहचान

चंदौली पुलिस ने मृतक जवान का नाम विपिन दास बताया है, उसकी उम्र 38 साल थी और वह केरल के कुन्नुर का रहने वाला था. इस मामले पर, चंदौली के एडिशनल एसपी ऑपरेशन सुखराम भारती ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच पड़ताल सीआरपीएफ और चंदौली पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस सीआरपीएफ जवान के मोबाइल को भी खंगाल रही है ताकि आत्महत्या करने की असल वजह का पता लग सके.

यह भी पढ़ें:

Shane Warne Death: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में निधन

Russia Ukraine War Tenth Day Update: यूक्रेन के मारियुपोल व वोल्नोवाखा सिटी में संघर्षविराम, लोगों को बाहर निक्रलने का मौका

 

Advertisement