UP Election 2022: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में करहल के बाद अगर कोई सीट ऐसी है जहाँ चुनावी माहौल गर्मा रहा हो तो वो है गोरखपुर की सीट. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद वहां सीएम योगी को चुनौती दे रहे हैं लेकिन खबर आ रही है कि उन्हें तगड़ा झटका […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) में करहल के बाद अगर कोई सीट ऐसी है जहाँ चुनावी माहौल गर्मा रहा हो तो वो है गोरखपुर की सीट. भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद वहां सीएम योगी को चुनौती दे रहे हैं लेकिन खबर आ रही है कि उन्हें तगड़ा झटका लगा है. गोरखपुर से चंद्रशेखर आजाद से घर छिन गया है यानी को वह बेघर हो गये हैं
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को झटका लगा है. गोरखपुर सदर सीट से मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद ने प्रेस कान्फ्रेंस कर योगी सरकार पर हमला बोला और कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि, वह चुनाव के लिए गोरखपुर में एक किराए के मकान में रहकर प्रचार कर रहे थे. अब योगी आदित्यनाथ ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके उनसे जबरदस्ती घर खाली करवाया है. हालांकि वह पीछे हटने वाले नहीं हैं, बता दें कि वे बीते पांच दिन से गली-गली जाकर प्रचार कर रहे हैं.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर अब चुनाव प्रचार के साथ-साथ अपने लिए नया आशियाना भी ढूंढ रहे हैं. उन्होंने कहा कि गोरखपुर शहर सीट पर कुल 15 प्रत्याशी (Candidate) चुनावी मैदान में हैं. उन्होंने दावा किया कि योगी के खिलाफ चुनाव के ऐलान के बाद से ही भाजपा घबराई हुई है.