लखनऊ. महाराष्ट्र और झारखंड का चुनाव परिणाम आ गया है. महाराष्ट्र में भाजपानीत महायुति ने अप्रत्याशित रूप से तीन चौथाई बहुमत हासिल कर लिया है जबकि झारखंड में हेमंत सोरेन और इंडिया गठबंधन का जादू चला है. महाराष्ट्र के अलावा यदि किसी राज्य की चर्चा हो रही है तो वह है उत्तर प्रदेश जहां भाजपा ने 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में से 6 और 1 सीट पर उसके सहयोगी दल रालोद ने बाजी मारी है. गाजियाबाद, खैर, फूलपुर, कुंदरकी, कटेहरी व मझवां भाजपा ने जीती है जबकि मीरापुर सहयोगी दल रालोद ने.
सपा के हाथ दो सीटें लगी है करहल और सीसामऊ. परिणाम से उत्साहित यूपी के सीएम योगी ने ऐलान कर दिया है कि अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव के घर करहल में झंडा गाड़ेंगे. भाजपा की सबसे चौंकाने वाली जीत कुंदरकी में हुई है जहां पर पार्टी उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने सपा के रिजवान 143192 वोटों से मात दी है. बीजेपी के रामवीर सिंह को 168526 वोट मिले हैं. वहीं सपा को सिर्फ 25334 वोट मिले हैं. यह सीट मुस्लिम बहुल है और मुस्लिमों ने यहां पर भाजपा के लिए वोटों की बारिश कराई है. 1993 के बाद यह सीट भाजपा ने पहली बार जीती है.
भाजपा की बड़ी जीत से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी उत्साहित हैं. लोकसभा चुनाव में मात खाये योगी उपचुनाव की कमान खुद संभाल रहे थे. एक-एक क्षेत्र में कई कई बार उन्होंने दौरा किया था. इस जीत के बाद उन्होंने कहा कि कुंदरकी में राष्ट्रवाद की जीत हुई है, ये विरासत व विकास की विजय है. हर व्यक्ति को अपने जड़ और मूल की याद आती है. लग रहा है कि जो भूले भटके रहे होंगे उनमें किसी को अपना गोत्र याद आया होगा तो किसी को जाति. कुंदरकी की विजय बताती है कि आने वाले समय में समाजवादी पार्टी कहां जाने वाली है. मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि इस जीत का श्रेय पीएम प्रनरेंद्र मोदी के नेतृत्व को जाता है, उनका मार्गदर्शन ही डबल इंजन सरकार को सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाता है.
योगी ने कहा कि हम करहल और सीसामऊ जरूर हारे हैं, लेकिन यूपी चुनाव 2022 से तुलना करें तो पाएंगे कि भाजपा ने अच्छा परफार्म किया है. सीसामऊ में सपा इस बार 8600 वोट से जीती है, जबकि 2022 में 12000 से ज्यादा वोटों से वह जीती थी। करहल में 2022 में सपा 67500 वोटों से जीती थी, इस बार जीत का अंतर केवल 14000 वोटों का रह गया है. इस उपचुनाव में 52 प्रतिशत से ज्यादा वोट भाजपा ने हासिल की है. सब कुछ ठीक रहा तो अगली बार करहल भी जीतेंगे.
Read Also-
राजधानी दिल्ली में महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत थमने का नाम नहीं ले रही…
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…