हरियाणा के सढ़ौरा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर जानें यहां चुनावी समीकरण

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है.वहीं कांग्रेस दोबारा सत्ता में आने के लिए जोड़-तोड़ मेहनत कर रही है. आज हम आपको हरियाणा के सढ़ौरा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. साढौ़रा विधानसभा सीट यमुनानगर जिले में आती है. बता दें 2019 के चुनाव में पहली बार सढ़ौरा सीट पर महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल किया था. उन्होंने जीतकर इतिहास रच दिया है. 2019 के चुनाव में कांग्रेस की रेनू बाला ने 17,020 मतों से बीजेपी के बलवंत सिंह को हराया था. इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है

राजनीतिक इतिहास

सढ़ौरा विधानसभा सीट पर पहली बार 1977 में चुनाव हुआ था. इस सीट पर अभी तक 10 बार चुनाव हुए है. जिसमें बीजेपी ने दो बार जीत हासिल किया है. वहीं कांग्रेस ने दो बार जीत हासिल किया है. इसके अलावा इनेलों ने 2000 और 2005 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार ने इस सीट पर दो बार जीत हासिल किया है. समता पार्टी ने एक बार और जनता पार्टी ने एक बार जीत दर्ज की है. बता दें 2019 में 42 साल बाद किसी महिला प्रत्याशी ने जीत हासिल किया था.

जातीय समीकरण

सढ़ौरा एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में विधानसभा में कुल मतदाता 212428 थे. एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 72,204 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 33.99% है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 186,745 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 87.91% है. वहीं शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 25,683 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 12.09% है

2019 चुनावी परिणाम

2019 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की रेनू बाला ने जीत हासिल किया था. उन्हें 65,806 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 40.01% था. वहीं दूसरे नबंर पर बीजेपी के बलवंत सिंह थे उन्हें 48,786 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 29.66% था. वहीं बीएसपी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी थी.बीएसपी के शाही राम 25,874 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे.उनका वोट शेयर 25,874 था .उनका वोट शेयर 15.73% था.

ये भी पढ़े :हरियाणा के थानेसर विधानसभा में जनता किसे चुनेगी अपना नेता ? क्या है जनता की मूड

Tags

bjpcongressHaryana Assembly Electionhindi newsSadhaura Assembly political history
विज्ञापन