नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी पार्टीयों ने रणनीति बनाना शुरू कर दिया है. आज हम आपको गुहला विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है. गुहला विधानसभा सीट कैथल जिले के अंतर्गत आता है. बता दें 2019 के चुनाव में जननायक जनता पार्टी के ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी।.उन्होंने कांग्रेस के दिल्लू राम को 4574 वोटों के अंतर से हराया था. यह एससी रिर्जव सीट है.
गुहला विधानसभा सीट 1977 में अस्तित्व में आया था. यहां पर अभी तक 9 चुनाव हुए है .आईएनएलडी ने चार बार चुनाव में जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने दो बार चुनाव में जीत दर्ज की है और एक बार जनता पार्टी ने जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी ने 2014 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. पिछले चुनाव में जेजेपी जीत हासिल करने में कामयाब रही. बता दें इस क्षेत्र में अभी तक कोई भी महिला विधायक नहीं बनी है.प्रत्येक चुनाव में महिला प्रत्याशी मैदान में तो उतरी हैं, लेकिन विधानसभा में पहुंचने का मौका अभी तक किसी को नहीं मिला है
2019 के विधानसभा चुनाव के मुताबिक यहां कुल मतदाता की संख्या 180209 थी. वहीं एससी मतदाताओं की संख्या लगभग 51,432 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 28.54% है। ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 152,601 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 84.68% है। इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 27,608 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 15.32% है
2019 में चुनाव में जननायक जनता पार्टी के ईश्वर सिंह ने जीत हासिल की थी. उन्हें 36,518 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.82% था. वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस के चौधरी दिलू राम थे.उन्हें 31,944 मिले थे. वहीं उनका 24.33% था. तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार देवेन्द्र हंस थे. उनको 29,473 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 22.45% था.
ये भी पढ़े : हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ?
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…
2013 में उद्धव ठाकरे ने मनमोहन सिंह को 'हिजड़ा' कहकर कड़ी आलोचना की थी. डीएनए…
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर…
क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफ़ग़ानिस्तान के कई ठिकानों पर…