हरियाणा की पानीपत ग्रामीण सीट पर इस बार कांग्रेस खोल सकती है अपना खाता This time Congress can open its account on Panipat rural seat of Haryana.
नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाला है.सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया हैं.आज हम आपको हरियाणा के पानीपत ग्रामीण सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह पानीपत जिले के तहत आती है.बता दें 2019 के चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी.बीजेपी के महिपाल ढांडा ने जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र कादियान को 21961 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी.
2009 के बाद परिसीमन के बाद पानीपत ग्रामीण सीट अस्तित्व में आई थी. यहां पर अभी तक तीन बार चुनाव हुए है.2009 के चुनाव में यहां से निर्दलीय उम्मीदवारओम प्रकाश जैन विधायक चुने गए.वहीं 2014 और 2019 में दो बार भाजपा के महिपाल ढांडा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी.बीजेपी लगातार तीसरी बार भी इस सीट को बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश करेगी.कांग्रेस के लिए यहां से जीतना एक बड़ी चुनौती है.
2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार पानीपत ग्रामीण विधानसभा के कुल मतदाता 242423 थे.वहीं अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 51,151 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 21.1% है.ग्रामीण विधानसभा में ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 99,636 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 41.1% है। शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 142,787 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 58.9% है।
2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महिपाल ढांडा ने चुनाव जीता था.उन्हें 67,086 वोट मिले थे उनका वोट शेयर 40.77% था.वहीं दूसरे नबंर पर जेजेपी के देवेंद्र कादियान थे.उन्हें 45,125 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 27.42% था.वहीं तीसरे नबंर पर निर्दलीय उम्मीदवार संदीप भारद्वाज थे. उन्हें 20,393 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 12.39% था.