WB By Election: नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (WB By Election) होना है. राज्य मकी सत्ता में काबिज सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें आसनसोल लोकसभा सीट के लिए मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा […]
नई दिल्ली, पश्चिम बंगाल में 12 अप्रैल को 1 लोकसभा और 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (WB By Election) होना है. राज्य मकी सत्ता में काबिज सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें आसनसोल लोकसभा सीट के लिए मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा के लिए बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे.
दोनो प्रत्याशियों के नाम की घोषणा खुद तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से की. गौरतलब है कि राज्य की सत्ता में लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद ममता बनर्जी देश की राजनीति में अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहती है. इसीलिए शत्रुघ्न सिन्हा जैसे मशहूर हस्तियों को अपनी पार्टी का उम्मीदवार बना रही है।
गौरतलब है कि 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद आसनसोल से भाजपा सरकार और कभी मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शआमिल रहे बाबुल सुप्रियों ने भाजपा से इस्तीफा देकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे. शत्रुघ्न सिन्हा भी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भाजपा से लोकसभा सांसद थे लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस में शामिल हो गए थे और पटना साहिब से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वो भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद से चुनाव हार गए थे।
तृणमूल कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव के बाद बाबुल सुप्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है. इससे पहले अभी हाल ही में समाप्त हुए गोवा विधानसभा चुनाव में बाबुल को टीएमसी ने अहम जिम्मेदारी दी थी. तृणमूल में शामिल होने के बाद बाबुल अपनी पुरानी पार्टी भाजपा पर लगातार सियासी हमला कर रहे है. वो कई बार मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना कर चुके है।