राजस्थान के दौसा जिले से एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय युवती ने चार युवकों पर गैंगरेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने आरोप लगाया है कि आरोपी लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर यौन शोषण कर रहे थे।
वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता का कहना है कि आरोपियों ने उसका नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया था और उसे वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। डर के कारण युवती उनकी बात मानने को मजबूर हुई। इसी का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने फरवरी से लेकर अप्रैल तक कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई
जांच अधिकारी डीएसपी मनोहर लाल मीना को मामले की जांच सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि युवती की ओर से चार युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, चारों आरोपी बारी-बारी से पीड़िता को बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म करते थे। पीड़िता ने जब हिम्मत जुटाकर इस बारे में परिजनों को बताया, तो उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा
मामला दर्ज होते ही पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और सभी आवश्यक जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, डीएसपी मीना के अनुसार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यह मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत भी दर्ज किया गया है, क्योंकि पीड़िता अनुसूचित जाति से संबंध रखती है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इस घटना ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।
Read Also: अजमेर में थार ने मचाया कहर, 9वीं कक्षा की छात्रा को मारी टक्कर, हवा में 4 फीट तक उछली बच्ची