चंडीगढ़: बुधवार को स्वर्ण मंदिर परिसर में अकाली दल नेता सुखबीर सिंह बादल पर हुए जानलेवा हमले को नाकाम करने वाले एएसआई जसबीर सिंह का बयान सामने आया है। हमलावर को पकड़ने वाले जसबीर सिंह सादी वर्दी में वहां तैनात थे और उन्होंने हमले को नाकाम कर दिया. इससे पहले कि हमलावर सुखबीर बादल पर गोली चलाता, एएसआई जसबीर ने उसे पकड़ लिया.
सीएम भगवंत मान ने भी पंजाब पुलिस की तत्परता की सराहना की है. एएसआई जसबीर सिंह ने कहा, ”हमें स्वर्ण मंदिर में कुछ गड़बड़ी के बारे में पहले से ही आगाह किया गया था. सुखबीर बादल की मौजूदगी से हम पहले से ही तैयार थे. मीडिया से बात करते हुए एएसआई जसबीर सिंह ने कहा, ”अधिकारियों ने मुझे पहले ही बता दिया था कि किसी तरह की घटना हो सकती है, इसलिए मैं सतर्क खड़ा था.
दरबार साहिब की गरिमा को देखते हुए किसी की तलाशी नहीं ली जा सकती, किसी को रोका नहीं जा सकता.” वह हमलावर आया. मैं सावधान खड़ा था. वह पिस्तौल निकालने लगा तो मैंने देख लिया। उनकी पिस्तौल भी छीन ली गई और उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया.
तनखैया करार दिए जाने के बाद अकाली दल नेता सुखबीर बादल अपनी सजा काट रहे हैं. वह बुधवार को स्वर्ण मंदिर के गेट के बाहर खड़े थे. सुखबीर बादल व्हीलचेयर पर बैठे हाथ में छड़ी लेकर दरबान की ओर मौजूद थे। इसी दौरान उन पर हमले की कोशिश की गई. हालांकि, वह बाल-बाल बच गये. मामले में सुखबीर बादल की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वहीं सुखबीर बादल ने स्वर्ण मंदिर में अपनी सजा पूरी कर ली है. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पुलिस की तारीफ की है और साथ ही कहा है कि ये पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश है जिसे नाकाम कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: हनुमान चालीसा पढ़ने पर मचा बवाल, मस्जिद को लेकर हुई बहस, देश में मच सकता था कोहराम!
Sam Konstas: 19 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर सैम कोंस्टस ने भारत के खिलाफ डेब्यू पारी में…
राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' में अजय देवगन अहम भूमिका में नजर आने वाले…
प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारी कोशिश है कि हम ये मामला…
SA vs PAK Test Series: दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में खेले गए दूसरे टेस्ट में…
भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, माता सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…