PM Modi on Russia-Ukraine Crisis: बहराइच, PM Modi on Russia-Ukraine Crisis: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन विवाद का मुद्दा भी छेड़ा. उन्होंने सभा में कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय किस तरह दुनिया […]
बहराइच, PM Modi on Russia-Ukraine Crisis: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन विवाद का मुद्दा भी छेड़ा. उन्होंने सभा में कहा कि आप देख रहे हैं कि इस समय किस तरह दुनिया में उथल-पुथल मची हुई है ऐसे में आज भारत का ताकतवर होना, भारत और पूरी मानवता के लिए बहुत जरूरी है.
बहराइच में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे जनता से सवाल पूछा कि, स्कूल में यदि कोई ढीला ढाला मास्टर हो तो क्या वो बच्चों को पसंद आता है? इसलिए हर कोई चाहता है कि टीचर मजबूत हो. पीएम ने आगे फिर पूछा, अगर इलाके में कोई दारोगा कमजोर हो तो क्या जनता के लिए वह सही रहेगा? तो इसी तरह इतने बड़े देश और राज्य की जिम्मेदारी भी मजबूत कंधों पर होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि सुहेलदेव की धरती के लोगों का हर एक वोट देश को मजबूती देगा.
चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने राज्य में सत्तारूढ़ रह चुकी पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए कहा, “मैंने 2014 से लेकर 2017 तक इन घोर परिवारवादियों का, उनका कामकाज, उनका कारोबार, उनके कारनामें बहुत करीब से देखें हैं. दु:ख होता है जब अपने स्वार्थ के लिए घोर परिवारवादियों की सरकारें जनता के हित को ही कुंड में डालकर स्वाहा कर देती हैं.”
उन्होंने कहा कि 2017 से पहले बस्ती, गोंडा, बहराइच और बलरामपुर के लोगों के साथ बहुत भेदभाव हुआ है लेकिन योगी जी की सरकार पिछले 5 वर्षों से हर वो कोशिश कर रही है, जो यहाँ के लोगों के जीवन में सहूलियत ला सके और गरीब को सम्मान दे सके.