PM Modi in Varanasi: वाराणसी, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो (PM Modi in Varanasi) की शुरुआत की जा चुकी है, बता दें यह पीएम मोदी का 3. 5 km लंबा रोड शो होगा. पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माला अर्पित कर इस रोड शो की शुरुआत […]
वाराणसी, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो (PM Modi in Varanasi) की शुरुआत की जा चुकी है, बता दें यह पीएम मोदी का 3. 5 km लंबा रोड शो होगा. पीएम मोदी ने गोदौलिया में सरदार पटेल की मूर्ति पर माला अर्पित कर इस रोड शो की शुरुआत की. पीएम मोदी का ये रोड शो बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर तक जाएगा जहां प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सियासी दुर्ग को बचाए रखने के लिए पीएम मोदी 2 दिनों तक काशी में कैंप करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 मार्च को भी वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ के भी दर्शन करने वाले हैं. वहीं अगले 5 मार्च यानि शनिवार को पीएम खजूरी में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसी कड़ी में बीते दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपने सहयोगी दलों के साथ वाराणसी में रैली कर अपनी सियासी ताकत दिखा चुके हैं.
वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगों की भी भारी उमड़ गई है, वाराणसी में पीएम मोदी का लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. गौरतलब है, आखिरी चरण के मतदान के पहले पीएम मोदी वाराणसी के तीन विधानसभा क्षेत्रों कैंट, शहर उत्तरी और शहर दक्षिणी में रोड शो कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें 10 मार्च को यूपी समेत चार अन्य राज्यों में हुए मतदान की गिनती की जाएगी.