Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: पाक चुनाव में रैली के दौरान अचानक गिरा मंच, बाल-बाल बचे नेता, सामने आया वीडियो

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: पाक चुनाव में रैली के दौरान अचानक गिरा मंच, बाल-बाल बचे नेता, सामने आया वीडियो

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: आगामी 25 जुलाई को पाकिस्तान में चुनाव होने जा रहे हैं. पाक चुनाव में सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं. पाकिस्तान के कबायली जिला मोहम्मद में जमात-ए-इस्लामी की रैली चल रही थी. उनके नेता सिराज-उल-हक वहां मौजूद लोगों को संबोधित कर रहे थे कि अचानक स्टेज गिर गया. घटना का एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement
Stage collapses during JI election campaign rally Pakistan general election 2018
  • July 20, 2018 12:24 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबादः पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. राजनैतिक पार्टियां पूरे दम-खम से पाक चुनाव में प्रचार में जुटी हुई हैं. चुनाव के चलते पाकिस्तान के कबायली जिला मोहम्मद में जमात-ए-इस्लामी की रैली चल रही थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता सिराज-उल-हक मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. पार्टी के अधिकतर नेता मंच पर मौजूद थे कि तभी अचानक से भर-भराकर मंच गिर पड़ा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंच पर करीब 30 से 40 नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. जिस समय मंच गिरा उस समय किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला. गनीमत यह रही कि किसी को गंभीर रूप से चोट नहीं आई. मामूली रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.

मंच गिरने के पीछे किसी साजिश से इनकार करते हुए सिराज-उल-हक ने कहा कि मंच किसी की साजिश से नहीं बल्कि लोगों के भार से गिरा था. बताते चलें कि 16 जुलाई को नौशेरा में पूर्व मुख्यमंत्री परवेज खट्टक की रैली के दौरान भी मंच गिर गया था. उन्हें मामूली चोटें आई थीं. यहां भी लोगों के भार की वजह से मंच गिरा था. गौरतलब है कि 25 जुलाई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने जा रहे हैं. सभी पार्टियां अपनी जीत को पुख्ता करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं.

Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान में चुनाव चाहे जो जीते, सरकार तो पाक आर्मी ही बनवाएगी !

 

Tags

Advertisement