Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: 25 जुलाई 2018 को पाकिस्तान में असेंबली यानी आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में देश की राजनीति में गहमागहमी बनी हुई है. साल 2013 के पाक चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने चुनाव जीतकर सरकार बनाई थी. हालांकि पनामा पेपर मामले में दोषी करार होने के बाद साल 2017 में नवाज शरीफ ने इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पीएमएल-एन शाहिद खाकान अब्बासी ने पाकिस्तान के पीएम पद की कमान संभाली थी.
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में 25 जुलाई को आम चुनाव होने जा रहे हैं. पाक चुनाव में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन, इमरान खान की पार्टी पीटीआई और बिलावल भुट्टो की पार्टी पीपीपी में कड़ा मुकाबला रहेगा. यह पाकिस्तान में तीसरा आम चुनाव होने जा रहा है. इससे पहले साल 2013 में नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने चुनाव में जीत हासिल की थी. जबकि पीपीपी दूसरे नंबर पर रही और इमरान खान की पार्टी पीटीआई तीसरे नंबर पर रही थी. आइए जानते हैं साल 2013 में किसे मिली थी कितनी सीटें.
गौरतलब है कि साल 2013 में पाकिस्तान असेंबली की 272 सीटों पर चुनाव हुआ था. जिनमें नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग पार्टी को 125 सीटों पर जीत मिली थी. पीएमएल-एन के खाते में 14,794,188 वोट आए थे. जबकि आसिफ अली जरदारी की पार्टी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) को 31 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था और उन्हें 6,822,958 वोट मिली थी. वहीं पूर्व क्रिकेटर रहे इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ को 7,563,504 वोटों के साथ 27 सीटें मिली थी.
गौरतलब है कि चुनावी नतीजों के बाद पीएमएल-एन के उम्मीदवार नवाज शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. हालांकि साल 2017 फरवरी में पनामा पेपर मामले में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने नवाज शरीफ को दोषी ठहराया था. इसके साथ ही उनके प्रधानमंत्री पद को अयोग्य ठहरा दिया गया था. जिसके बाद मौजूदा पीएम नवाज शरीफ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पीएमएल-एन पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहिद खाकान अब्बासी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे.
Pakistan Elections 2018: पाकिस्तान में चुनाव चाहे जो जीते, सरकार तो पाक आर्मी ही बनवाएगी !