Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: जानिए पाक चुनाव में कब, कितनी सीटों पर कौन सी प्रमुख पार्टियां लड़ेंगी चुनाव, ये हैं पीएम कैंडिडेट

Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: जानिए पाक चुनाव में कब, कितनी सीटों पर कौन सी प्रमुख पार्टियां लड़ेंगी चुनाव, ये हैं पीएम कैंडिडेट

Pakistan Elections, Pakistan elections 2018 predictions, pakistan election 2018 latest survey pakistan, Who will win Pakistan Elections पाकिस्तान चुनाव 2018: 25 जुलाई 2018 को पाकिस्तान में 272 सीटों पर नेशनल असेंबली यानी आम चुनाव होने जा रहे हैं. पाक चुनाव में पीएमएल-एन से पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ, पीटीआई से इमरान खान और पीपीपी से बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के पीएम कैंडिडेट हैं. पाकिस्तान में कुल 120 पार्टी और 2 गठबंधन पार्टी रजिस्टर्ड हैं. इस आम चुनाव में 3765 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं.

Advertisement
Pakistan Elections 2018: Know about election date, seats, main political parties PML-N, PTI, PPP and pm candidates in pakistan national assembly election
  • July 19, 2018 8:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में 25 जुलाई 2018 को 272 सीटों पर आम चुनाव होने जा रहे हैं. जिसको लेकर देश की सियासी गलियारों में गहमागहमी बढ़ी हुई है. पाक चुनाव से तुरंत पहले पीएम नवाज शरीफ और बेटी मरियम नवाज शरीफ की गिरफ्तारी से भी पाकिस्तानी राजनीति काफी गरमाई है. इस बार पाकिस्तानी आम चुनाव में तीन प्रमुख पार्टी जिसमें नवाज शरीफ की पीएमएल-एन, इमरान खान की पीटीआई और बिलावल भुट्टो की पीपीपी पार्टी में टक्कर रहने के कयास लगाए जा रहे हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में पीएमएल-एन, पीटीआई और पीपीपी पार्टी प्रमुख बताई जा रही हैं. पीएमएल-एन से नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ, पीटीआई से इमरान खान और पीपीपी से आसिफ अली जरदारी के बेटे बिलावल भुट्टो पाकिस्तान के अगले पीएम पद के उम्मीदवार हैं. पाकिस्तान में कुल 120 पार्टियां और 2 गठबंधन रजिस्टर्ड हैं. जिनके 3765 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं.

हालांकि आम चुनाव में पीएमएल-एन, पीटीआई और पीपीपी के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है. पाकिस्तान संसद में कुल 342 सीटे हैं जिनमें 272 सीटों पर चुनाव होता है जबकि 70 सीटे रिजर्व कैटेगरी में आती है. इनमें 60 महिला और 10 धार्मिक अल्पसंख्यक के लिए आरक्षित हैं. चुनाव में पार्टी जितनी सीटें जीतती हैं उनके अनुसार ही आरक्षित सीटों पर पार्टियों अपने उम्मीदवार मनोनीत करती हैं. बता दें कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 141 सीट, सिंध प्रांत में 61 सीट, खैबर-पख्तूनख्वा में 39 सीट, बलूचिस्तान 16 सीट, फाटा – संघ प्रशासित आदिवासी क्षेत्र 12 सीट, राजधानी क्षेत्र इस्लामाबाद की 3 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा.

पाकिस्तानी सोचते हैं इमरान खान दमदार शख्सियत वाले नेता, इसलिए बनेंगे प्रधानमंत्री

नवाज शरीफ के जेल जाने से सहानुभूति लहर में पीएमएल-एन जीत सकती है पाकिस्तान चुनाव, शाहबाज बन सकते हैं पीएम

Tags

Advertisement