• होम
  • चुनाव
  • बीवी के जुल्म से परेशान पति की फरियाद, ‘मुझे बचाओ साहब!’ सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज पिटाई

बीवी के जुल्म से परेशान पति की फरियाद, ‘मुझे बचाओ साहब!’ सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज पिटाई

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है और सतना के धवारी चौराहा वन स्टॉप सेंटर के पास निवास करता है। उसका विवाह जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले द्वारा उस पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार किया जा रहा है।

A boy beaten by
inkhbar News
  • April 1, 2025 10:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक पीड़ित पति ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर अपनी पत्नी द्वारा किए जा रहे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी से बचाया जाए।

शिकायतकर्ता का कहना है कि वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत है और सतना के धवारी चौराहा वन स्टॉप सेंटर के पास निवास करता है। उसका विवाह जून 2023 में हर्षिता रैकवार से हुआ था। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी, सास और साले द्वारा उस पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार किया जा रहा है।

पत्नी उससे अक्सर गाली-गलौज

पीड़ित ने बताया कि उसने एक गरीब परिवार की लड़की से शादी करने का फैसला किया था और शादी में किसी भी प्रकार का दान-दहेज नहीं लिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पत्नी उसे माता-पिता से बात नहीं करने देती और न ही घर में किसी को आने-जाने देती है। वह दोस्तों से मिलने और बातचीत करने तक पर रोक लगाती है। पीड़ित के अनुसार, उसकी पत्नी उससे अक्सर गाली-गलौज और मारपीट करती रहती थी। इस वजह से उसने अपने घर में एक कैमरा लगवा दिया, जिसमें उसकी प्रताड़ना के वीडियो रिकॉर्ड हैं।

https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=9566020166794118&id=100001586901479&rdid=MHrHnfAAfryqrIQO#

बेहद डरा हुआ पति

20 मार्च 2025 को, उसकी पत्नी ने अपनी मां और भाई को बुलाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसे कई जगह चोटें आईं। इसके बाद उसने सतना थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित ने आगे बताया कि जब उसकी पत्नी और उसके परिजनों को रिपोर्ट की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे धमकियां देनी शुरू कर दीं। पत्नी ने आत्महत्या करने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इतना ही नहीं, वह पहले भी मच्छर मारने की दवा पीकर आत्महत्या का नाटक कर चुकी है, जिससे वह बेहद डरा हुआ है। थाने में शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई। पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

Read  Also: 600 फीट की ऊंचाई पर स्थित इस माता रानी के मंदिर में होता है ऐसा चमत्कार, लोग देखकर रह जाते है अचंभित