Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • पुलिस ने स्पा सेंटरों पर मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, चल रहा था घिनौना काम

पुलिस ने स्पा सेंटरों पर मारा छापा, आपत्तिजनक हालत में मिले युवक-युवती, चल रहा था घिनौना काम

मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है। पुलिस ने 10 टीमों का गठन कर यह कार्रवाई की, जिसमें 150 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी के नेतृत्व में यह छापेमारी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चली।

Advertisement
raid on spa center, bhopal
  • January 5, 2025 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

भोपाल: मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 स्पा सेंटरों पर छापेमारी की है। इस दौरान 68 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हालत में पाया गया, जिन्हें हिरासत में लिया गया है. इसके अलावा पुलिस ने चार स्पा सेंटरों से बड़ी मात्रा में संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है।

10 टीमों ने संभाला मोर्चा

पुलिस ने 10 टीमों का गठन कर यह कार्रवाई की, जिसमें 150 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। एसीपी क्राइम ब्रांच मुख्तार कुरैशी के नेतृत्व में यह छापेमारी शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक चली। बता दें चिन्हित 15 स्पा सेंटरों में से बाग सेवनिया के ग्रीन वैली, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के नक्षत्र, एमपी नगर के मीकाशो और नेहरू नगर स्थित वैलनेस स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियां संचालित पाई गईं।

स्पा में होता था ये काम

पुलिस की दबिश के दौरान ग्रीन वैली स्पा सेंटर से 18 युवक और 22 युवतियां, नक्षत्र स्पा सेंटर से चार युवक-चार युवतियां और वैलनेस स्पा सेंटर से छह युवक-छह युवतियां हिरासत में ली गईं। कुल मिलाकर चार स्पा सेंटर से 35 युवतियां और 33 युवक पकड़े गए। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि स्पा सेंटर ग्राहक को मोबाइल पर युवतियों की तस्वीरें भेजते थे। इन्हीं तस्वीरों के आधार पर ग्राहक सेंटर पहुंचते थे। पुलिस को शक है कि इन स्पा सेंटरों में बाहरी राज्यों से लड़कियों को बुलाया जाता था। वहीं हिरासत में ली गई युवतियों में कई छात्राएं भी हो सकती हैं।

Bhopal spa centre

ताला लगाकर भागने की कोशिश

महिला थाना, बाग सेवनिया, कमला नगर और एमपी नगर थानों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब सभी के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। पुलिस की कार्रवाई के दौरान कई स्पा सेंटरों के संचालकों ने ताले लगाकर भागने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने अधिकांश को पकड़ लिया। प्रशासन अब इन स्पा सेंटरों के लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों की भी जांच कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक पहुंचने के लिए जांच जारी है। वहीं अगर कोई बड़ा रैकेट संचालित हो रहा है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: TV के इस एक्टर पर मुसलमानों ने किया चाकू से हमला, सिर पर मारी रॉड, अस्पताल में भर्ती

Advertisement