Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • जीजा साले का मजाल जान पर बनी, चली धुआंधार गोलियां

जीजा साले का मजाल जान पर बनी, चली धुआंधार गोलियां

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी में खाने की कमी का मजाक उड़ाना उसके रिश्तेदार को महंगा पड़ गया। मुरार थाना क्षेत्र में शादी में खाने की कमी को लेकर जीजा-साले मजाक कर रहे थे, इसी दौरान दूल्हे ने दोनों पर गोली चला दी,

Advertisement
Madhya Pradesh Crime
  • November 21, 2024 10:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

भोपाल : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी में खाने की कमी का मजाक उड़ाना उसके रिश्तेदार को महंगा पड़ गया। मुरार थाना क्षेत्र में शादी में खाने की कमी को लेकर जीजा-साले मजाक कर रहे थे, इसी दौरान दूल्हे ने दोनों पर गोली चला दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, पुलिस ने दूल्हे और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार है।

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि 12 नवंबर को अजीत की शादी हुई थी। शादी समारोह में उसके रिश्तेदार ट्रांसपोर्टर रविंद्र राणा और राहुल राणा भी शामिल हुए थे। शादी के दौरान दोनों के बीच अनबन हो गई थी। इसके बाद रविंद्र और राहुल ने खाने की कमी को लेकर अजीत का मजाक उड़ाया, जिससे विवाद और बढ़ गया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

इसके बाद अजीत ने दोनों को समझौते के लिए बड़ा गांव के पास बुलाया और फायरिंग कर दी। इस घटना में दोनों घायल हो गए, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि आरोपी अजीत और उसके एक साथी संजय गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति नरेंद्र फरार है।

लाइसेंसी रिवॉल्वर से हमला

एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद आरोपी अजीत जाट ने बताया कि दोनों घायल रिश्तेदारों में खाना कम होने की अफवाह फैला रहे थे। इसी के चलते उसने लाइसेंसी रिवॉल्वर से दोनों पर हमला कर दिया। फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस तीसरे आरोपी की तलाश कर रही है।

Also Read…

ऐश्वर्या राय शुरू करने वाली है न्यू चैप्टर, अब क्या करेंगे पति परमेश्वर ?

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक पर अमिताभ बच्चन ने तोड़ी चुप्पी

ए आर रहमान और बेसिस्ट मोहिनी डे के बीच संबंध का हुआ पर्दाफाश !

Advertisement