• होम
  • चुनाव
  • दिल्ली में आधी रात को बवाल, रमेश बिधूड़ी के बेटे और CM आतिशी पर FIR, चुनाव आयोग पर भड़की आप!

दिल्ली में आधी रात को बवाल, रमेश बिधूड़ी के बेटे और CM आतिशी पर FIR, चुनाव आयोग पर भड़की आप!

दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी अपने 3-4 लोगों के कालका जी में लोगों को धमका रहा हैं। इसके बाद रमेश बिधूड़ी ने भी पलटवार किया है।

Ramesh Bidhuri Son Manish Bidhuri
inkhbar News
  • February 4, 2025 11:16 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली में चुनाव से एक दिन पहले राजधानी में आधी रात को भारी बवाल हो गया। 5 फरवरी यानी कल वोटिंग है, लेकिन इससे पहले सीएम आतिशी और रमेश बिधूड़ी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का ऐसा दौर चला कि पुलिस ने सीएम आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के बेटे पर और उसके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. पुलिस यहीं नहीं रुकी, उसने सीएम आतिशी के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की है.

सीएम आतिशी का आरोप है कि रमेश बिधूड़ी के बेटे और भतीजे कालकाजी के वोटर ना होते भी कालकाजी में घूम रहे हैं। सोमवार को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है। शाम 6 बजे के बाद साइलेंस पीरियड के दौरान, विधानसभा में किसी भी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। इसके बाद भी वो लोग कालका जी में घूम रहे हैं और लोगों को धमका रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने एक्स पर लिखा कि इस मामले में मनीष बिधूड़ी और रवि दयामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर गोविंदपुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। आरपी अधिनियम की धारा 126  तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

रमेश बिधूड़ी के बेटे को ले गई पुलिस

उन्होंने आगे कहा, “हमने देखा कि रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष बिधूड़ी 3-4  बाहरी लोगों के साथ यहां बैठे थे। मैंने प्रशासन को इसकी जानकारी दी। पुलिस उन्हें ले गई है, मुझे उम्मीद है कि कार्रवाई होगी और कालकाजी विधानसभा के निवासियों के अलावा किसी और को यहां आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने पलटवार करते हुए एक्स पर लिखा, “आतिशी जी, हार की बौखलाहट में केजरीवाल जी की तरह कुछ भी मत कहिए, स्वार्थ में संवैधानिक पद की गरिमा को तार तार ना करें। मेरे दो बेटे हैं, बड़ा दिल्ली हाई कोर्ट में एडवोकेट है। छोटा बेटा मेकेनिकल इंजीनियर जो विदेश में एक कंपनी का वाइस-प्रेसिडेंट है और फ़िलहाल वहीं है।

हार की बौखलाहट से आप अपना संयम ना खोयें और लोकतंत्र में भरोसा रखें। कुछ दिन पहले आप LIVE आईं थी और कोई फोटो दिखा कर उसे मनीष बिधूड़ी बोल रही थी और आज किसी और को मनीष बिधूड़ी बता रही हैं! चुनाव प्रचार अब खत्म हो गया है और अब जनता को निर्णय लेने दो। “आपको बता दें कि इस बार कालकाजी विधानसभा सीट से रमेश बिधूड़ी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से आतिशी से है, जबकि कांग्रेस से अलका लांबा मैदान में हैं। दिल्ली में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होंगे और 8 फरवरी को परिणाम की घोषणा की जाएगी।

पुलिस ने न सिर्फ रमेश बिधूड़ी के बेटे मनीष और रवि दयामा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है बल्कि सीएम आतिशी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है. इसको लेकर आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी भड़क गई हैं. पुलिस का कहना है कि आप उम्मीदवार आतिशी फतेह सिंह मार्ग पर 50-70 समर्थकों और 10 वाहनों के साथ मिलीं. इसके बाद कार्रवाई की गई। पुलिस ने उन्हें एमसीसी के दिशा-निर्देशों के अनुसार क्षेत्र खाली करने का निर्देश दिया. लेकिन उन्होंने एक अधिकारी को उसकी ड्यूटी करने से रोका.

 

ये भी पढ़ेंः- योगी से इस्तीफा मांग रहे शंकराचार्य का जब अखिलेश ने डंडे पड़वाकर उतारा था भूत,…

मैं ड्रग तस्कर की GF थी, उसे पाने के लिए तपस्या की, ममता कुलकर्णी ने…