महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत ने सभी को हैरान कर दिया है. हर कोई बीजेपी गठबंधन की इतनी बड़ी जीत की वजह जानना चाहता है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे की खूब चर्चा की जा रही है.
मुंबई: महाराष्ट्र चुनाव में भाजपा के अगुआई वाला महायुति गठबंधन ऐतिहासिक जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. अभी तक के चुनाव परिणाम में महायुति (एनडीए) 288 में से 222 सीटों पर आगे चल रहा है. वहीं, विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी 49 सीटों पर सिमटता हुआ दिख रहा है.
महाराष्ट्र में महायुति की महाजीत ने सभी को हैरान कर दिया है. हर कोई बीजेपी गठबंधन की इतनी बड़ी जीत की वजह जानना चाहता है. इस बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे की खूब चर्चा की जा रही है. महाराष्ट्र चुनाव पर करीब से नजर रखने वाले लोगों का कहना है सीएम योगी के बटेंगे तो कटेंगे वाले नारे ने भाजपा को काफी फायदा पहुंचाया है.
महायुति- 222 सीट
बीजेपी- 127 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)-56 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 39 सीट
महा विकास अघाड़ी- 49 सीट
कांग्रेस- 19 सीट
शिवसेना (अजित गुट)- 18 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 12 सीट
अन्य- 17 सीट