मंंबईः महाराष्ट्र और झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, यह थोड़ी देर में साफ हो जाएगा। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है। बता दें कि महाराष्ट्र में 288 सीटें हैं, जिसमें बहुमत के लिए 145 सीटों की जरूरत है। इस बीच उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों ही गुटों ने अपने नेताओं से शपथ पत्र लिखवाया है।
दरअसल, एनसीपी ( शरद पवार) और शिवसेना ( उद्धव ठाकरे) ने नेताओं को खाने के डर से उनसे शपथ पत्र लिखवाया है। हलफनामे में उनसे लिखवाया गया है कि निर्वाचित होने के बाद भी सभी नेता पार्टी के साथ ही रहेंगे।
शिवसेना और एनसीपी में पहले ही फूट के कारण बंटवारा हुआ है, इसलिए पहले हुई फूट को ध्यान में रखते हुए दोनों ही पार्टियां भविष्य में किसी भी टकराव से बचने का ख्याल रख रही हैं।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कुल 288 सीटों में से बीजेपी 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। शिवसेना (शिंदे गुट) 80 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) 65 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके अलावा कांग्रेस 125 सीटों पर, एनसीपी (सपा) 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसके साथ ही शिवसेना (उद्धव गुट) 75 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
महायुति गठबंधन की ओर से बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्य दावेदार माना जा रहा है। इसके अलावा मौजूदा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (शिवसेना-शिंदे गुट) दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, अजित पवार (एनसीपी गुट) भी संभावित विकल्प हैं।
महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन की बात करें तो यहां उद्धव ठाकरे (शिवसेना उद्धव गुट) मुख्य चेहरा हैं। साथ ही एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार भी हैं। हालांकि, कांग्रेस ने अभी तक मुख्यमंत्री पद के लिए किसी चेहरे पर दावा नहीं किया है।
ये भी पढ़ेंः- अखिलेश को योगी ने लपेट में ले लिया! करहल सीट पर हो गया खेला, भाजपा…
ये हैं महाराष्ट्र की हॉट सीटें, यहां से लड़ रहे VIP उम्मीदवार, आज तय होगी…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…
बता दें कि संसद की धक्का-मुक्की के मामले में बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ…
संभल में मंगलवार को करीब 100 साल पुराना कुआं मिला। अब इस कुएं को लेकर…
ICC Champions Trophy 2025 Full Schedule: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फुल शेड्यूल जारी…
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर हंगामा थमने का…
अमेरिकी वायु सेना के लिए अगली पीढ़ी के फाइटर जेट कार्यक्रम को मंजूरी मिल गई…