महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है.
मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार-4 दिसंबर को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी. इस मीटिंग में नए मुख्यमंत्री पर फैसला होगा. इस बीच बीजेपी पर्यवेक्षक विजय रुपाणी मुंबई पहुंच गए हैं. मुंबई पहुंचते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से राय लेने के बाद मुख्यमंत्री का फैसला किया जाएगा.
महाराष्ट्र में अभी तक नई सरकार का जो फॉर्मूला सामने आया है, उसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) नई सरकार में सभी बड़े पद अपने पास रखेगी, जिसमें विधानसभा स्पीकर और गृह मंत्रालय भी शामिल है. वहीं, अजित पवार वाली एनसीपी को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्रालय दिया जाएगा. इसके अलावा एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय और डिप्टी सीएम का पद मिलेगा.
बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
पर्यवेक्षक बनकर महाराष्ट्र जाएंगे सीतारमण और विजय रुपाणी, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग