Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • मराठा शिंदे और अभिमन्यु फडणवीस के बीच फंसा महाराष्ट्र सीएम पद का पेंच, किसके सिर सजेगा ताज?

मराठा शिंदे और अभिमन्यु फडणवीस के बीच फंसा महाराष्ट्र सीएम पद का पेंच, किसके सिर सजेगा ताज?

महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि जिसके पास ज्यादा सीटें होंगी, वही सीएम बनेगा। उन्होंने कहा कि महायुति के तीनों घटक दलों के नेता मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे। देवेंद्र फडणवीस भी कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। उनका भी कहना है कि सीएम पद पर फैसला मिल बैठकर लिया जाएगा।

Advertisement
Devendra Fadnavis Eknath Shinde
  • November 24, 2024 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है। महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे महायुति की सुनामी आ गई है। महायुति के सामने महाविकास अघाड़ी पूरी तरह से हार गई। शरद पवार, उद्धव ठाकरे और राहुल गांधी की अगुवाई वाली एमवीए 50 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। अब जब चुनाव नतीजे साफ हो गए हैं तो सबसे बड़ा सवाल ये है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री कौन होगा?

ये सवाल इसलिए भी अहम है क्योंकि सीएम पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच खींचतान चल रही है। महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी के महायुति गठबंधन से अगला सीएम कौन होगा? दरअसल महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी को मिली सीटों को देखते हुए बीजेपी की तरफ से सीएम पद के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम आगे किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे भी आसानी से मानने को तैयार नहीं हैं।

मिलकर लेंगे फैसला

हालांकि चुनाव से पहले और नतीजों के बाद मिले संकेतों से साफ है कि देवेंद्र फडणवीस सीएम पद के प्रबल दावेदार हैं। महायुति को 236 सीटें मिली हैं। अकेले बीजेपी ने 132 सीटों पर कब्जा किया है। अजित पवार की एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि इस बार सीएम की कुर्सी पर देवेंद्र फडणवीस ही बैठेंगे। लेकिन सवाल यह है कि क्या एकनाथ शिंदे आसानी से राजी हो जाएंगे?

महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं हुआ है कि जिसके पास ज्यादा सीटें होंगी, वही सीएम बनेगा। उन्होंने कहा कि महायुति के तीनों घटक दलों के नेता मिल बैठकर इस पर फैसला लेंगे। देवेंद्र फडणवीस भी कुछ ऐसा ही कह रहे हैं। उनका भी कहना है कि सीएम पद पर फैसला मिल बैठकर लिया जाएगा। एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने सीएम पद के लिए किसी खींचतान से इनकार किया।

देवेंद्र की मां ने दिए संकेत

महायुति भले ही अभी सीएम पद पर अपने पत्ते नहीं खोल रही है, लेकिन यह साफ है कि देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे में से किसी एक को दिल्ली का टिकट कटाना होगा। देवेंद्र फडणवीस के दिल्ली आने की संभावना बहुत कम या लगभग न के बराबर है। उनकी मां ने इस बात के साफ संकेत दिए हैं। देवेंद्र फडणवीस की मां सरिता ने कहा कि उनका बेटा दिल्ली नहीं जाना चाहता।

ये भी पढ़ेंः- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे: स्वरा भास्कर ने पति की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ा, फहाद बोले EC जाऊंगा

दो तूफ़ान मचाएंगे इन राज्यों में तबाही, फटाफट पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Advertisement