Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • बारामती में हो गया खेला! भतीजे युगेंद्र से पीछे चल रहे अजित पवार

बारामती में हो गया खेला! भतीजे युगेंद्र से पीछे चल रहे अजित पवार

बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां पर साल 1967 में शरद पवार ने पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार 6 बार शरद विधायक बने.

Advertisement
Ajit Pawar-Yugendra Pawar
  • November 23, 2024 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

बारामती/मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं. अभी तक 87 सीटों के रूझान सामने आए हैं, जिसमें 57 सीटों पर एनडीए और 28 सीटों पर महा विकास अघाड़ी गठबंधन आगे चल रहा है. इस बीच बारामती से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पर 7 बार के विधायक अजित पवार अपने भतीजे युगेंद्र पवार से पीछे चल रहे हैं.

57 साल से पवार फैमिली के पास है ये सीट

बता दें कि बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां पर साल 1967 में शरद पवार ने पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद लगातार 6 बार शरद विधायक बने. फिर अजित पवार लगातार 7 बार चुनाव जीतते आ रहे हैं.

पवार बनाम पवार के बीच हो रही है लड़ाई

इस बार बारामती का विधानसभा चुनाव काफी दिलचस्प है. यहां पर अजित पवार के खिलाफ उनके चाचा शरद पवार ने परिवार के ही एक सदस्य युगेंद्र पवार को उम्मीदवार बना दिया है. अजित की लड़ाई उनके ही भतीजे युगेंद्र पवार से है.

यह भी पढ़ें-

महाराष्ट्र-झारखंड में शुरूआती रुझान आने शुरू, देखें कौन कहां से मार रहा बाजी

Advertisement