मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति ने शानदार जीत हासिल की है। महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। अब महायुति में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। महायुति में बैठकों का दौर जारी है। देवेंद्र फडणवीस या एकनाथ शिंदे… कौन होगा महाराष्ट्र का नया सीएम, इस सवाल का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है। इसे लेकर महाराष्ट्र में काफी सियासी हलचल है। हालांकि, अब शपथ ग्रहण समारोह को लेकर नया अपडेट आया है।
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कल हो सकता है। शुरुआत में महाराष्ट्र में सिर्फ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ही शपथ लेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर सस्पेंस बना हुआ है। इसको लेकर महायुति में बैठकें हो रही हैं। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस सबसे आगे चल रहे हैं।
महाराष्ट्र की 288 सीटों में से सत्तारूढ़ महायुति ने 234 सीटों पर कब्जा जमाया है। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। पार्टी ने अपने दम पर 132 सीटें जीती हैं। शिंदे की शिवसेना ने 57 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं अजित पवार की पार्टी एनसीपी ने 41 पर जीत दर्ज की है। यह जीत इसलिए ऐतिहासिक है क्योंकि इससे पहले महाराष्ट्र चुनाव में कोई भी गठबंधन 200 सीटों का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। महायुति की इस जीत से बीजेपी, शिवसेना (शिंदे) और अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी खेमे में जश्न का माहौल है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा? महायुति सरकार कब शपथ लेगी? शपथ ग्रहण कब होगा और कौन होगा मुख्यमंत्री?
सामंथा ने अपने EX को दिया महंगा गिफ्ट, अब सालों बाद बताया बेकार
एआर रहमान की वाइफ सायरा बानो ने तलाक को अपनी चुप्पी तोड़ है और कुछ…
संभल में रविवार को जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर पथराव की घटना…
बरेली जिले में एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, हादसा…
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में…
बॉबी के पिता, अभिनेता धर्मेंद्र ने भी अपने समय का एक वीडियो शेयर किया है,…
हिंदू धर्म और आयुर्वेद में ब्रह्म मुहूर्त को दिन का सबसे पवित्र समय माना गया…