Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • सुप्रिया बनेंगी केंद्रीय मंत्री! शरद पवार के NDA में आने की चर्चा तेज, चाचा को मनाने में जुटे अजित

सुप्रिया बनेंगी केंद्रीय मंत्री! शरद पवार के NDA में आने की चर्चा तेज, चाचा को मनाने में जुटे अजित

चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली पार्टी उनके साथ आ जाए और एनसीपी पहले की तरह एक हो जाए।

Advertisement
(Sharad Pawar-Supriya Sule)
  • January 8, 2025 5:30 am Asia/KolkataIST, Updated 20 hours ago

मुंबई/नई दिल्ली। शरद पवार के नेतृत्व वाली NCP के एनडीए सरकार में आने की चर्चा तेज है। दावा किया जा रहा है एनसीपी-शरद चंद्र पावर जल्द ही NDA का हिस्सा बनेगी और सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बनेंगी।

चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा उप-मुख्यमंत्री अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली पार्टी उनके साथ आ जाए और एनसीपी पहले की तरह एक हो जाए। मालूम को 2023 में अजित पवार 40 से ज्यादा विधायकों के साथ चाचा शरद पवार का साथ छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे।

300 के पार होगा NDA

एनसीपी-शरद चंद्र पवार अगर एनडीए में शामिल होती है तो बीजेपी को इससे काफी फायदा होगा। केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही बीजेपी के पास इस वक्त 240 लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगियों के पास 53 सांसद हैं, जिसमें चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 12 सांसद हैं। इन दोनों क्षेत्रीय दलों पर मोदी सरकार की निर्भरता कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि इनके हटने पर एनडीए की संख्या 265 पर पहुंच जाती है, जो बहुमत- 272 से 7 कम है।

ऐसे में अगर शरद पवार वाली पार्टी एनडीए के साथ आती है तो नरेंद्र मोदी को काफी मजबूती मिलेगी। एनसीपी-शरद चंद्र पवार के पास 8 लोकसभा सांसद हैं। उसके एनडीए में आने पर सत्ताधारी गठबंधन के पास 301 सांसद हो जाएंगे। इसके बाद अगर भविष्य में चंद्रबाबू नायडू के 16 और नीतीश कुमार के 12 सांसद अपना समर्थन वापस भी ले लेते हैं तब भी नरेंद्र मोदी सरकार के पास 273 सांसदों का समर्थन रहेगा।

Advertisement