मुंबई/नई दिल्ली: एकनाथ शिंदे अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने इसके संकेत दिए हैं. शिंदे ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेरी बातचीत हुई. इस दौरान मैंने पीएम मोदी से कहा कि मेरी फिर से सीएम बनने की कोई लालसा नहीं है. मैं किसी पद का भूखा नहीं हूं. शिंदे ने कहा कि पीएम मोदी जो भी फैसला लेंगे उन्हें वह मंजूर होगा.
एकनाथ शिंदे द्वारा अपने गृह जिले ठाणे में की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अब साफ हो गया है कि भाजपा इस बार उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है. शिंदे की पार्टी को नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद दिया जा सकता है. वहीं अब लगभग तय है कि देवेंद्र फडणवीस के हाथ में महाराष्ट्र की कमान आएगी.
इस बीच बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि चुनाव परिणाम आने से पहले जो शिवसेना शिंदे को फिर से सीएम बनाने पर अड़ी हुई थी. उसके तेवर अब ढीले क्यों पड़ रहे हैं? एकनाथ शिंदे और शिवसेना ने अब बीजेपी के सामने सरेंडर क्यों कर दिया है? इस सवाल के पांच जवाब हैं. चलिए आपको उन 5 कारणों के बारे में बताते हैं जिसकी वजह से शिंदे सीएम पद से पीछे हटे हैं.
1- बीजेपी को इस बार 132 सीटें मिली हैं और वह बहुमत-145 के बहुत करीब है.
2- पांच निर्दलीयों ने को समर्थन दे दिया है.
3- अजित पवार और उनकी पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है.
4- देवेंद्र फडणवीस ढाई साल डिप्टी सीएम रह चुके हैं, अब वह और ज्यादा इंतजार करने के मूड में नहीं हैं.
5- बीजेपी ने शिवसेना को पिछले दो सालों में बहुत कुछ दिया है, अब देने की बारी शिंदे गुट की है.
फडणवीस को CM बनाना है तो फिर मुझे… शिंदे ने बीजेपी से मांग लिया ये बड़ा पद!
महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई (Husain Dalwai) ने कंगना रनौत की…
2 महीने का यह मासूम भीड़-भाड़ में घबरा रहा था। इस कदर पिता की चिता…
केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार…
अगर आप महाकुंभ जाने की सोच रहे है तो वहां के लोकल फूड को चखना…
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…