मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के परिणाम आए आज 8 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हुई है. इस बीच नए सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख तय हो चुकी है. 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.
इस बीच राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रविवार को अपने गांव सतारा में मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनावी की भाग दौड़ के बाद यहां पर आराम करने के लिए आया हूं. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन में किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है. मेरा पूरा समर्थन गठबंधन को है.
शिंदे ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लेंगे. इस दौरान जब मीडिया वालों ने एकनाथ शिंदे से गृह मंत्रालय को लेकर चल रही खींचतान पर सवाल किया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया. तबियत खराब होने के सवाल पर शिंदे ने कहा कि अब मैं बिल्कुल ठीक हूं.
बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र की नई सरकार का जो फॉर्मूला आया है, उसमें मुख्यमंत्री का पद भाजपा के पास रहेगा. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. मंत्रालयों की बात करें तो वित्त मंत्रालय अजित पवार को मिल सकता है. वहीं, नागरिक विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे को दिया जा सकता है. गृह मंत्रालय को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट गृह मंत्रालय को लेकर अड़ा हुआ है, वहीं बीजेपी इसे अपने पास रखने के मूड में है.
नई दिल्ली: नाबालिग के साथ रेप के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे…
घटना नवंबर की ही है। कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में एक युवती की…
अल्लू अर्जुन की नियमित जमानत याचिका पर नामपल्ली अदालत ने 27 दिसंबर को सुनवाई की…
अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर से एक बड़ी कह खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा…
मंगलवार का दिन भगवान हनुमान जी को समर्पित होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार…
मलाइका अरोड़ा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। इन…