एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू और दांव इस चुनाव में काम नहीं आया। इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार किया, वहां एमवीए के उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं।
मुंबईः महाराष्ट्र में चुनावी नतीजों ने महाविकास अघाड़ी को निराश कर दिया है। ताजा रुझानों के मुताबिक महायुति गठबंधन 288 में से 226 सीटों पर जीत दर्ज कर रहा है, जिसमें भाजपा अकेले 129 सीटों पर जीत रही है। एकनाथ शिंदे की शिवसेना 56 सीटों पर आगे चल रही है। इसी के साथ अजित पवार की एनसीपी 39 सीटों पर आगे चल रही है। दूसरी ओर महाविकास अघाड़ी की बात करें तो कांग्रेस ने 19, उद्धव की शिवसेना 13 और शरद पवार की एनसीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है।
एमवीए की हार का कारण राहुल को ठहराया जा रहा है। एमवीए गठबंधन के बड़े नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का जादू और दांव इस चुनाव में काम नहीं आया। इसका अंदाजा इस बात से भी लगता है कि जिन विधानसभा क्षेत्रों में उन्होंने प्रचार किया, वहां एमवीए के उम्मीदवार पिछड़ रहे हैं।
आंकड़ों के मुताबिक, राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान कुल सात विधानसभा सीटों नंदुरबार, धामनगांव रेलवे, नागपुर पूर्व, गोंदिया, चिमूर, नांदेड़ उत्तर और बांद्रा पूर्व में चुनावी रैलियां की थीं। इनमें से ताजा रुझानों तक सिर्फ एक सीट पर महा विकास अघाड़ी का उम्मीदवार आगे चल रहा है। बाकी छह सीटों पर एमवीए के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं।
सिर्फ बांद्र ईस्ट से उद्धव की शिवसेना के उम्मीदवार वरूण सतीश सरदेसाई 7926 वोटों से आगे चल रहे हैं। नंदुरबार विधानसभा सीट पर भाजपा के विजय कुमार गावित ने कांग्रेस के किरण दामोदर तदावी पर 52,586 वोटों की बढ़त बना रखी है। गावित 1995 से लगातार छह बार इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। वे सातवीं बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह धामनगांव रेलवे सीट पर भाजपा के अदास प्रताप अरुणभाऊ ने कांग्रेस के जगताप वीरेंद्र वाल्मी राव पर 6023 वोटों की बढ़त बना रखी है।
ये भी पढ़ेंः- बंगाल में तीन सीटों पर TMC को मिली जीत, बीजेपी के गढ़ में भी दीदी ने मारी सेंध
अखिलेश को बर्दाश्त नहीं मुस्लिम भाजपा को दे वोट! कुंदरकी में हारते ही बिलबिलाने लगे सपाई