Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे! सीएम पर सस्पेंस के बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगे! सीएम पर सस्पेंस के बीच आदित्य ठाकरे का बड़ा बयान

आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आए इतने दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महायुति मुख्यमंत्री का फैसला नहीं कर पाया है. ये पूरी तरह से महाराष्ट्र की जनता का अपमान है.

Advertisement
Aditya Thackeray
  • December 2, 2024 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव परिणाम आए 10 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महायुति गठबंधन सीएम के नाम पर फैसला नहीं कर पाया है. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के नेता और वर्ली से विधायक आदित्य ठाकरे ने बड़ा बयान दिया है. आदित्य ने कहा है कि महाराष्ट्र में अराजकता फैल रही है. राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए.

ये महाराष्ट्र का अपमान…

आदित्य ठाकरे ने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम आए इतने दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक महायुति मुख्यमंत्री का फैसला नहीं कर पाया है. ये पूरी तरह से महाराष्ट्र की जनता का अपमान है.

आदित्य ने और क्या कहा

शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने महायुति के सबसे बड़े दल बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा पेश किए बिना ही बीजेपी ने शपथ ग्रहण की तारीख घोषित कर दी. ये पूरी तरह से अराजकता है और कुछ नहीं. आदित्य ने कहा कि राज्य में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की आवश्यकता है.

5 को होगा शपथ ग्रहण

बता दें कि महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.

यह भी पढ़ें-

पर्यवेक्षक बनकर महाराष्ट्र जाएंगे सीतारमण और विजय रुपाणी, 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की मीटिंग

Advertisement