Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • EVM को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, राउत बोले अब तो…

EVM को लेकर महाराष्ट्र में सियासी घमासान जारी, राउत बोले अब तो…

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत से विपक्ष हैरान है. इस दौरान कई विपक्षी नेताओं ने ईवीएम पर ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए हैं. […]

Advertisement
Sanjay Raut
  • November 26, 2024 11:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी महायुति गठबंधन की एकतरफा जीत से विपक्ष हैरान है. इस दौरान कई विपक्षी नेताओं ने ईवीएम पर ही सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. इस बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चुनाव परिणाम के बाद ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े किए हैं.

राउत ने कहा कि चुनाव बैलेट पेपर से करवाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें पूरे राज्य में ईवीएम में गड़बड़ी की 400 से ज्यादा शिकायत मिली. हमारे बार-बार कहने के बावजूद ईवीएम के मुद्दे पर कोई एक्शन नहीं होता है. हम कैसे मान लें कि निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाया गया है.

NCP नेता ने ये कहा

एनसीपी (शरद गुट) के नेता और विधायक रोहित पवार ने बड़ा दावा किया है. रोहित ने कहा है कि जनता के बीच चर्चा है कि ईवीएम गुजरात से आई थी. इसी वजह से भाजपा चुनाव जीती है.

महाराष्ट्र में महायुति की सुनामी

गौरतलब है कि 23 नवंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम में महाराष्ट्र में महायुति यानी एनडीए की सुनामी देखने को मिली है. महायुति को चुनाव में 230 सीटें मिली हैं. वहीं, विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटों से संतोष करना पड़ा है.

किसे कितनी सीटें

बीजेपी- 132 सीटव

शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट

एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट

कांग्रेस- 16 सीट

शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट

एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट

अन्य- 12 सीट

Advertisement