उद्धव और शरद विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला महायुति से लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.
मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली शर्मनाक हार के बाद विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी के तीनों दल अब आत्ममंथन में जुटे हुए हैं. इस बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और एनसीपी (श.गु.) के प्रमुख शरद पवार नए मिशन पर जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि उद्धव और शरद विधानसभा चुनाव में मिली हार का बदला महायुति से लेना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उद्धव ठाकरे और शरद पवार की पार्टी ने अब बीएमसी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उद्धव और शरद दोनों चाहते हैं कि विधानसभा चुनाव की हार का असर बीएमसी चुनावों पर न पड़े, इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं में नया जोश भरना शुरू कर दिया है. शिवसेना (यूबीटी) और शरद गुट वाली एनसीपी ने बीएमसी चुनाव के मद्देनजर बैठकें करना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि बीजेपी और एकनाथ शिंदे गुट वाली शिवसेना भी एशिया की सबसे बड़ी महानगर पालिका ‘BMC’ की सत्ता में आना चाहती है.
मालूम हो कि बीते 23 नवबंर को आए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम में विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ा है. चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन महायुति ने एकतरफा जीत हासिल की है. चुनाव परिणाम में जहां महायुति को 230 सीटें मिली हैं. वहीं महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटों से संतोष करना पड़ा है. एमवीए में शिवसेना (यूबीटी) को 20, कांग्रेस को 16 और एनसीपी (शरद गुट) को 10 सीटें मिली हैं.