Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • न कोई रैली की, न कभी प्रचार में दिखाई दिया.. इस नेता ने बीजेपी को जिताया महाराष्ट्र!

न कोई रैली की, न कभी प्रचार में दिखाई दिया.. इस नेता ने बीजेपी को जिताया महाराष्ट्र!

भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह नेता न तो कभी किसी चुनावी रैली में दिखाई दिया और न कोई किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में. इस नेता ने परदे के पीछे रहकर भाजपा के लिए रणनीति बनाई और महायुति को विराट जीत दिलाई.

Advertisement
BJP's victory in Maharashtra
  • November 23, 2024 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई: महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की है. महायुति को 288 विधानसभा सीटों में 224 सीटों पर जीत हासिल करती हुई दिख रही है. विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी सिर्फ 52 सीटों पर आगे दिख रही है.

इस बीच बीजेपी और महायुति की ऐतिहासिक जीत के पीछे क्या कारण रहे इसकी चर्चा तेज हो गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन की जीत का सेहरा किसके सिर पर बंधेगा इसकी भी खूब चर्चा की जा रही है.

इस नेता ने बनाई सारी रणनीति

भाजपा की जीत के पीछे जिस नेता की बड़ी भूमिका बताई जा रही है, वह नेता न तो कभी किसी चुनावी रैली में दिखाई दिया और न कोई किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में. इस नेता ने परदे के पीछे रहकर भाजपा के लिए रणनीति बनाई और महायुति को विराट जीत दिलाई.

बता दें कि इस नेता का नाम भूपेंद्र यादव है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री भूपेंद्र महाराष्ट्र में पार्टी के चुनावी प्रभारी हैं. वो पिछले कई महीनों से महाराष्ट्र में डेरा डाले हुए हैं. बताया जा रहा है कि भूपेंद्र ने महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए सारी रणनीति तैयार की.

अभी तक के चुनावी नतीजे…

महायुति- 225 सीट
बीजेपी- 130 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)-55 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 40 सीट

महा विकास अघाड़ी- 49 सीट
कांग्रेस- 19 सीट
शिवसेना (अजित गुट)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 11 सीट

अन्य- 13 सीट

Advertisement