अभी तक महाराष्ट्र की नई सरकार का जो फॉर्मूला आया है, उसमें मुख्यमंत्री का पद भाजपा के पास रहेगा. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. मंत्रालयों की बात करें तो वित्त मंत्रालय अजित पवार को मिल सकता है.
मुंबई: महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है. बताया जा रहा है कि 5 दिसंबर को मुंबई के आजाद मैदान में महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इसके साथ ही बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे.
अभी तक महाराष्ट्र की नई सरकार का जो फॉर्मूला आया है, उसमें मुख्यमंत्री का पद भाजपा के पास रहेगा. वहीं शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) को डिप्टी सीएम का पद दिया जाएगा. मंत्रालयों की बात करें तो वित्त मंत्रालय अजित पवार को मिल सकता है. वहीं, नागरिक विकास मंत्रालय एकनाथ शिंदे को दिया जा सकता है. गृह मंत्रालय को लेकर अभी पेंच फंसा हुआ है. बताया जा रहा है कि शिंदे गुट गृह मंत्रालय को लेकर अड़ा हुआ है, वहीं बीजेपी इसे अपने पास रखने के मूड में है.
बीजेपी- 132 सीट
शिवसेना (शिंदे गुट)- 57 सीट
एनसीपी (अजित गुट)- 41 सीट
कांग्रेस- 16 सीट
शिवसेना (यूबीटी)- 20 सीट
एनसीपी (शरद गुट)- 10 सीट