Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • महाराष्ट्र: नतीजों से पहले भिड़ी कांग्रेस-उद्धव सेना! राउत बोले- राहुल-खड़गे खुलकर बोलें नहीं तो…

महाराष्ट्र: नतीजों से पहले भिड़ी कांग्रेस-उद्धव सेना! राउत बोले- राहुल-खड़गे खुलकर बोलें नहीं तो…

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली है.

Advertisement
Uddhav Thackeray-Sanjay Raut and Mallikarjun Kharge-Rahul Gandhi
  • November 22, 2024 8:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबई/नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शनिवार-23 नवंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे. इस दौरान राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच सीएम पद की दौड़ में शामिल नेताओं ने प्रेशर पॉलिटिक्स करना शुरू कर दिया है. राज्य के विपक्षी गठबंधन-महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. नतीजे आने से पहले ही कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की शिवसेना सीएम पद को लेकर आमने-सामने आ गई है.

पटोले और राउत में जुबानी जंग

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली है. दरअसल, पटोले ने शुक्रवार को कहा कि एग्जिट पोल्स में महा विकास अघाड़ी के अंदर कांग्रेस ज्यादा सीटें जीतते हुई दिख रही है. ऐसे में राज्य की नई सरकार कांग्रेस के ही नेतृत्व में बनेगी.

पटोले के इस बयान पर शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर पटोले इतने ही आश्वस्त हैं और उन्हें लगता है कि वे ही मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो उन्हें एक काम करना चाहिए. राउत ने कहा कि पटोले जी को मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से इसका ऐलान करवा देना चाहिए.

यह भी पढ़ें-

पोल ऑफ पोल्स: महाराष्ट्र में फिर से महायुति सरकार! चारों खाने चित हुआ MVA गठबंधन

Advertisement